Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ : lulu मॉल में दो युवकों ने किया हनुमान चालीसा पाठ, वीडियो

लखनऊ : lulu मॉल में दो युवकों ने किया हनुमान चालीसा पाठ, वीडियो

लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ का Lulu मॉल विवादों में घिरा हुआ है. पहले इस मॉल से नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था अब दो युवकों ने मॉल में करने का वीडियो जारी किया है. युवकों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों जय श्री राम जैसे नारे लगाते हुए हनुमान […]

Advertisement
  • July 16, 2022 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ का Lulu मॉल विवादों में घिरा हुआ है. पहले इस मॉल से नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था अब दो युवकों ने मॉल में करने का वीडियो जारी किया है. युवकों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों जय श्री राम जैसे नारे लगाते हुए हनुमान चालीसा पाठ करते नज़र आ रहे हैं.

नमाज के बाद चालीसा पाठ का वीडियो

नमाज के बाद अब हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल से सामने आया है. इस वीडियो में दो युवक मॉल के अंदर दिखाई दे रहे हैं. जो जय श्री राम का नारा लगाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस दौरान मौके पर मौजूद मॉल की सिक्योरिटी फोर्स ने दोनों युवकों को पकड़ लिया है और पुलिस के हवाले कर दिया है. दोनों युवक पुलिस की गिरफ्त में हैं. यह घटना बीते शुक्रवार की है जब लुलु मॉल में पकड़े गए प्रदर्शनकारियों के साथ ही दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मॉल में नमाज के बाद अब हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला भी बढ़ गया है. जहां शनिवार की दोपहर में खुद को हिंदू संगठन से बताने वाले आदित्य मिश्रा और उसके समर्थकों ने मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. इस झड़प और प्रदर्शन के बाद पुलिस ने करीब 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. बता दें, इससे एक दिन पहले शुक्रवार की देर रात मॉल में धार्मिक कार्य करने पहुंचे 4 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ शहर में पहले से ही धारा 144 लागू है. जिसका उल्लंघन करने पर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement