मुंबई: जब से आईपीएल के पूर्व चैयरमैन ललित मोदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट करने का ऐलान किया है, तब से सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है। हर कोई अपनी राय दे रहा है। किसी को इस रिलेशनशिप के पीछे मनी पावर नजर आ रहा है तो कोई इसे उनकी मर्जी बता […]
मुंबई: जब से आईपीएल के पूर्व चैयरमैन ललित मोदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट करने का ऐलान किया है, तब से सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है। हर कोई अपनी राय दे रहा है। किसी को इस रिलेशनशिप के पीछे मनी पावर नजर आ रहा है तो कोई इसे उनकी मर्जी बता कर उनका समर्थन कर रहा है। अब सुष्मिता के पिता शुबीर सेन से जब इस बारे में पूछा जाता है तो वो क्या कहते हैं, बताते हैं आपको इस खबर में।
सुष्मिता सेन और इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सुष्मिता सेन के पिता से जब उनकी बेटी के ललित मोदी संग रिलेशन के बारे में पूछा जाता है तो वो कहते हैं, “मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। मैंने अपनी बेटी से सुबह ही बात की है, लेकिन उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया। जब आपने मुझे इस बारे में बताया उस वक्त मैंने उस ट्वीट को पहली बार देखा। मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब मुझे इस बारे में कुछ पता ही नहीं है तो मैं इस बारे में क्या बात करूं।
शुबीर सेन आगे कहते हैं, “मुझे बाद में इस सुष्मिता और ललित के बारे में पता चल जाएगा। अभी में बस इतना कहूंगा कि मुझे इस बारे में कुछ मालूम नहीं है। हमारी बात आमतौर पर हेल्थ और खाना-पीने से रिलेटेड होती है। और इस बार भी हमारी ऐसे ही बात हुई थी जैसे हमेशा होती है। मैंने ललित मोदी के बारे में कुछ नहीं सुना है। अगर कुछ पता होता तो मैं आपको बता देता, इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है।”
ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिलेशन को लेकर उनके बेटे रुचिर मोदी ने खुलासा किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, रुचिर कहते हैं, ‘’मैं निजी पारिवारिक मामले पर टिप्पणी करने से बचना पसंद करता हूं, मगर मुझे बिजनेस जैसे मामलों के संबंध में टिप्पणी करने में ख़ुशी होगी। ललित मोदी के दो बच्चे हैं। उनमें एक रुचिर है और दूसरी आलिया।रुचिर ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को ललित मोदी और सुष्मिता के रिश्ते के बारे में पहले से ही जानकारी थीं। मगर वे दूसरे पारिवारिक सदस्यों के व्यक्तिगत मामलों पर बात करना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ‘’मुझे टिप्पणी करना पसंद नहीं हैं। मैं ईमानदारी से कहूं तो फैमिली पॉलिसी के तहत हम एक दूसरे के निजी मामलों में दखल अंदाजी नहीं करते हैं।
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा
तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान