Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Mahindra Scorpio N का सबसे सस्ता मॉडल, जानिए क्या है खास और दाम

Mahindra Scorpio N का सबसे सस्ता मॉडल, जानिए क्या है खास और दाम

नई दिल्ली: अगर आप हाल ही में लॉन्च हुई न्यू Mahindra Scorpio N खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट आपका साथ नहीं दे रहा है तो आप इसका किफायती वेरिएंट खरीद सकते हैं. लिहाजा अगर आप प्रीमियम फीचर्स नहीं चाहते हैं और बेसिक फीचर्स के साथ ही SUV पसंद करते हैं तो आज हम आपको […]

Advertisement
  • July 16, 2022 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आप हाल ही में लॉन्च हुई न्यू Mahindra Scorpio N खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट आपका साथ नहीं दे रहा है तो आप इसका किफायती वेरिएंट खरीद सकते हैं. लिहाजा अगर आप प्रीमियम फीचर्स नहीं चाहते हैं और बेसिक फीचर्स के साथ ही SUV पसंद करते हैं तो आज हम आपको एक जबरदस्त SUV के सबसे सस्ते मॉडल के बारे में बताने वाले हैं जो इतना किफायती है कि आप इसे आसानी से किसी प्रीमियम हैचबैक के टॉप मॉडल के बराबर की कीमत में खरीद सकते हैं. तो आइए जानते हैं कौन सा है ये मॉडल और इसकी कीमत कितनी है.

कौन सा है ये मॉडल

जिस मॉडल के बारे में बता रहे हैं वो Mahindra Scorpio N एन का बेस मॉडल है. बता दें, इस मॉडल का नाम Z2 Petrol पेट्रोल है. इस SUV में आपको मिड या टॉप मॉडल जैसे फीचर्स तो नहीं मिलते हैं लेकिन आप इस दमदार SUV को जरूर लें सकते हैं. ऐसे भी बहुत सारे लोग होते हैं जो अपनी SUV को हर दिन इस्तेमाल में लाते हैं ऐसे लोग बेस मॉडल SUV खरीदने में काफी दिलचस्पी लेते हैं.

कितनी है इसकी कीमत

अगर बात करें इस बेस मॉडल SUV की कीमत की तो ये 11,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में आती हैं. कुल मिलाकर इसकी कीमत 12 लाख हो जाती है. जी हाँ आप भी इसी कीमत में रोड टैक्स और अन्य टैक्स शामिल करके इसे अपना बना सकते हैं. ऑन-रोड आते ही SUV की कीमत थोड़ी बढ़ जाती है. हालांकि ये कीमत बाकि की SUV के हिसाब से बहुत किफायती है.

खासियतें

मैनुअल ट्रांसमिशन
7 सीटर कपैसिटी
टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट,
स्टीयरिंग कंट्रोल्स,
सेकेंड-रो AC वेंट्स,
LED टेल लैम्प्स,
LED टर्न इंडिकेटर,
पेंटालिंक सस्पेंशन,

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement