BJP Parliamentary Board Meet: नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की आज दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है। ये बैठक शाम 5:30 बजे होगी। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर फैसला हो सकता है। पीएम मोदी भी इस अहम बैठक में […]
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की आज दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है। ये बैठक शाम 5:30 बजे होगी। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर फैसला हो सकता है। पीएम मोदी भी इस अहम बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि आज होने वाली पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग सकती है। 6 अगस्त को देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है और इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 दुलाई ही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज की बैठक में ही उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के नाम पर फैसला पर हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी पार्लियामेंट्री की बैठक के दौरान बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के नेता एनडीए के अन्य घटक दलों के नेताओं के साथ फोन पर उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करेंगे। जिसके बाद नाम का ऐलान किया जाएगा। गौरतलब है कि इस वक्त लोकसभा में बीजेपी के पास 303 और राज्यसभा में 92 सदस्य हैं। इसके साथ ही राज्यसभा के नामित पांच सदस्य भी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया