Advertisement

हरियाली तीज के दिन बन रहे ये शुभ योग, जानें महत्व

नई दिल्ली, हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को देश भर में मनाई जाती है, विशेष कर यूपी और बिहार में महिलाएं बढ़-चढ़कर इस पर्व में हिस्सा लेती हैं. यूँ तो तीज नाग पंचमी के दो दिन पहले आती है. इस साल हरियाली तीज का त्योहार 31 जुलाई 2022, रविवार के दिन मनाया जाएगा, […]

Advertisement
हरियाली तीज के दिन बन रहे ये शुभ योग, जानें महत्व
  • July 15, 2022 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को देश भर में मनाई जाती है, विशेष कर यूपी और बिहार में महिलाएं बढ़-चढ़कर इस पर्व में हिस्सा लेती हैं. यूँ तो तीज नाग पंचमी के दो दिन पहले आती है. इस साल हरियाली तीज का त्योहार 31 जुलाई 2022, रविवार के दिन मनाया जाएगा, बता दें हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. इस दिन महिलाएं माता पर्वती की पूजा करती हैं और सुखी विवाहित जीवन और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. इस दिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं और सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं.

हरियाली तीज का त्योहार मुख्य रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में मनाया जाता है, हरियाली तीज को छोटी तीज व श्रावण तीज के नाम से भी जाना जाता है वहीं जो कजरी तीज होती है वो हरियाली तीज के पंद्रह दिन बाद आती है, उसे बड़ी तीज भी कहा जाता है.

हरियाली तीज योग

हरियाली तीज पर इस साल कई शुभ योग बनने वाले हैं, इस साल हरियाली तीज पर शाम 12 बजकर 09 मिनट से 01 बजकर 01 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. वहीं, 2 बजकर 20 मिनट से 1 अगस्त 2022 की सुबह 6 बजकर 4 मिनट तक रवि योग बन रहा है. ये योग बहुत ही शुभ है.

महत्व

हरियाली तीज का पर्व हर साल श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है और इसे श्रावणी तीज भी कहते हैं. ये व्रत अत्यंत पावन और फलदायी माना जाता है क्योंकि मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लम्बी उम्र और सुख समृद्धि के लिए पूरे दिन व्रत रखती हैं. सुहागिन महिलाओं के लिए हरियाली तीज का बहुत खास महत्व होता है इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं.

 

 

Advertisement