Advertisement

सेना के जवान ने साथियों पर ही चलाई गोली, दो की मौत; तीन घायल

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट में 156 टेरिटोरियल बटालियन में सैनिकों के बीच हुई आपसी झड़प के बाद दो जवानों की मौत हो गई जबकि तीन जवान घायल हो गए. यह घटना शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे की है जब किसी बात को लेकर जवानों के बीच में आपसी विवाद हुआ और उनमें से […]

Advertisement
सेना के जवान ने साथियों पर ही चलाई गोली, दो की मौत; तीन घायल
  • July 15, 2022 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट में 156 टेरिटोरियल बटालियन में सैनिकों के बीच हुई आपसी झड़प के बाद दो जवानों की मौत हो गई जबकि तीन जवान घायल हो गए. यह घटना शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे की है जब किसी बात को लेकर जवानों के बीच में आपसी विवाद हुआ और उनमें से एक ने तैश में आकर तीन साथियों पर गोली चला दी, गोली लगने के तुरंत बाद ही एक जवान की मौत हो गई है.

वहीं, गोली चलाने वाले सैनिक ने अपने साथियों को मारने के बाद खुद भी अपने पेट में गोली मार ली, जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई है. वहीं, घटना में घायल दो अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनका अभी इलाज चल रहा है. सेना की ओर से इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और फिलहाल इस मामले की पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. यह भी पता नहीं चल पाया है कि जवानों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ कि बात गोली चलाने तक जा पहुंची.

 

Mohammad Zubair Bail: फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत, इन शर्तों का करना होगा पालन

Advertisement