लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी द्रौपदी मुर्मू को वोट करेगी. राजभर ने मुर्मू के समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थन माँगा और इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह […]
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी द्रौपदी मुर्मू को वोट करेगी. राजभर ने मुर्मू के समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थन माँगा और इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई जिसके बाद हमने ये फैसला लिया है कि हम राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेंगे, सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव में हम एनडीए के साथ हैं.
बता दें कि चुनाव नतीजों के बाद से ही राजभर सार्वजनिक रूप से सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधने लगे हैं, राजभर ने यहां तक कह डाला कि AC कमरे में बैठकर चुनाव नहीं जीता जा सकता है. हाल ही में हुए विधान परिषद चुनाव के बाद से ही राजभर और अखिलेश के बीच में तल्खी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दरअसल, राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर को विधान परिषद भेजना चाहते थे, लेकिन अखिलेश ने राजभर के स्थान पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को ज्यादा तरजीह दी, जिससे राजभर उनसे नाराज़ चल रहे है.
राजभर और अखिलेश के बीच खींचतान चल ही रही थी,कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा की मौजूदगी में हुई बैठक में अखिलेश ने राजभर को बुलाया ही नहीं और जयंत चौधरी को बुलाकर मंच भी साझा किया. सपा मुखिया अखिलेश यादव की इस सियासी चाल ने आग में घी का काम किया और तभी से राजभर अखिलेश पर खुल्लम खुल्ला हमला बोल रहे हैं. राजभर का यह भी कहना है कि बैठक में न बुलाए जाने की वजह जानने के लिए उन्होंने कई बार सपा अध्यक्ष से मिलने की कोशिश भी की, लेकिन अखिलेश ने उन्हें जरा भी तरजीह नहीं दी.