Advertisement

इस दिन है सावन का पहला सोमवार, बन रहा अद्भुत संयोग

नई दिल्ली, शिव जी के भक्तों के लिए सावन माह बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत ही अधिक महत्त्व है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा. […]

Advertisement
इस दिन है सावन का पहला सोमवार, बन रहा अद्भुत संयोग
  • July 15, 2022 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, शिव जी के भक्तों के लिए सावन माह बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत ही अधिक महत्त्व है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा. बता दें, सावन के महीने में बेलपत्र भी चढ़ाए जाते हैं. मान्यता है कि दूध, जल, भांग धतूरा, फूल, फल आदि अपर्ण कर अगर सच्चे मन से भोले नाथ की आराधना की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन के दौरान अच्छे वर के लिए कुंवारी कन्याएं व्रत रखती हैं.

सावन के पहले सोमवार पर बन रहा विशेष योग

सावन का पहला सोमवार बहुत ही ख़ास है इस दिन शोभन योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. ज्योतिषों के मुताबिक, इस शुभ योग में व्रत और पूजा अनुष्ठान करने पर स्वयं भगवान शिव जातकों पर सौभाग्य की वर्षा करते हैं.

सावन के सोमवार की तिथियां

14 जुलाई, गुरुवार- सावन का पहला दिन

18 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्रत

25 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्रत

01 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्रत

08 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्रत

12 अगस्त, शुक्रवार- सावन का आखिरी दिन

आइए आज हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताते हैं जिन्हें सावन में अपनाने से आपके कष्ट दूर हो जाएंगे.

उपाय

  • सावन माह में अपने घर में प्रतिदिन गंगाजल का छिड़काव करें, सावन माह में रुद्राक्ष धारण करना भी बहुत शुभ माना जाता है. श्रावण माह में रुद्राक्ष धारण करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं.
  • श्रावण मास के दौरान घर में तुलसी के पौधे को ज़रूर लगाएं, इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाएं. इससे घर में सुख शान्ति बनी रहेगी.
  • सावन माह में भगवान शिव के अर्द्धनारीश्वर स्वरूप की उपासना करने से दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है इसलिए सावन माह में आने वाले प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का स्मरण करते हुए विधि पूर्वक व्रत रखें, साथ ही इस दौरान तामसिक भोजन से जितना हो सके उतना दूर रहे.

Mohammad Zubair Bail: फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत, इन शर्तों का करना होगा पालन

Advertisement