Advertisement

Virat Kohli: विराट कोहली के बचाव में उतरे रोहित और बटलर, कही ये बड़ी बात

Virat Kohli: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवारक को लाड्स मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली एक बार फिर से फ्लॉप रहे। इंग्लैंड से मिले 247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स के जल्द ही पवेलियन की ओर चलते बने। जिसके […]

Advertisement
Virat Kohli: विराट कोहली के बचाव में उतरे रोहित और बटलर, कही ये बड़ी बात
  • July 15, 2022 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Virat Kohli:

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवारक को लाड्स मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली एक बार फिर से फ्लॉप रहे। इंग्लैंड से मिले 247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स के जल्द ही पवेलियन की ओर चलते बने। जिसके बाद टीम इंडिया की सारी उम्मीदें विराट कोहली टिक गई। विराट ने अपनी पारी की शुरूआत अच्छी की, मगर वो सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट के खराब फॉर्म का एक बार फिर बचाव किया है।

विराट दुनिया के महान बल्लेबाज

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए बहुत सारे मैच जीते हैं। वो दुनिया के महान बल्लेबाज हैं। रोहित ने आलोचकों से कहा कि विराट कोहली की औसत और शतकों को देखना चाहिए।

एक-दो अच्छी पारियों की जरूरत

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि विराट कोहली को फॉर्म में वापस आने के लिए सिर्फ एक-दो अच्छी पारियों की जरूरत है। हम सब विराट कोहली की क्वालिटी को बैक कर रहे हैं। दुनिया का हर खिलाड़ी कभी ना कभी बुरे दौर से गुजरता है।

जोस बटलर ने भी किया समर्थन

खराब फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे विराट कोहली को इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का भी साथ मिला है। बटलर ने कहा कि विराट कोहली भी एक इंसान हैं। वो भी लो स्कोर कर सकते हैं। लेकिन विराट कोहली अभी भी वनडे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि मुझे इस बात पर बड़ी हैरानी है कि विराट जैसे खिलाड़ी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने भारत के लिए बहुत सारे मैच जिताए हैं।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement