Advertisement

COVID-19 Booster Dose: 18+ वालों को आज से मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज, सरकार ने किया था ऐलान

नई दिल्ली। देश में आज यानी 15 जुलाई से कोरोना (COVID 19) की बूस्टर डोज मुफ्त में लगनी शुरू हो जाएगी. अब से पहले तीसरी डोज के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते थे. लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मोदी सरकार ने इसे अगले 75 दिनों तक मुफ्त में लगाने का ऐलान […]

Advertisement
COVID-19 Booster Dose: 18+ वालों को आज से मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज, सरकार ने किया था ऐलान
  • July 15, 2022 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में आज यानी 15 जुलाई से कोरोना (COVID 19) की बूस्टर डोज मुफ्त में लगनी शुरू हो जाएगी. अब से पहले तीसरी डोज के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते थे. लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मोदी सरकार ने इसे अगले 75 दिनों तक मुफ्त में लगाने का ऐलान किया है. कुछ दिन पहले पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया था. इसके बाद खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, वैक्सीन से ही कोरोना के खिलाफ लड़ा जा सकता है. ये फैसला भारत की वैक्सीनेशन ड्राइव को और आगे बढ़ाने का काम करेगा.

वैक्सीनेशन को मिलेगी रफ्तार

गौर करने की बात ये है कि सरकार के इस फैसले से देश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन को मुफ़्त में लगाया जाएगा. सरकार की तरफ से ये कदम इसलिए भी उठाया गया है, क्योंकि जैसे ही कोरोना की पहली और दूसरी वैक्सीन डोज के लिए लोगों में उत्साह था, वैसा बूस्टर डोज को लेकर नजर नहीं आया.

हालांकि, इसका एक बड़ा कारण ये भी था कि आम लोगों को ये मुफ्त में नहीं लगाई जा रही थी. इसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ रहे थे. वहीं कोरोना मामलों में आई कमी के चलते भी लोगों में ऐसी लापरवाही देखी गई. बता दें कि तमाम हेल्थ एक्सपर्ट्स बार-बार ये चेतावनी दे रहे हैं कि लोग अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें और जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं, क्योंकि कोरोना देश से अभई खत्म नहीं हुआ है.

अब तक लगाई गई इतनी वैक्सीन

बता दें कि अब तक देश में वैक्सीन की 199 करोड़ से भी ज़्यादा डोज लग चुकी है. इनमें से तीसरी या प्रिकॉशन डोज़ की संख्या 5 करोड़ करीब है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि ये आंकड़ा अगले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ेगा. 18-59 की उम्र के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज़ देने की शुरुआत इस साल 10 अप्रैल से हुई थी.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement