Advertisement

Rajasthan: आज अदालत में पेश होगा गौहर चिश्ती, कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया अजमेर

जयपुर। राजस्थान में स्थित अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को आपत्तिजनक नारेबाजी और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. आज सुबह ही चिश्ती को हैदराबाद से जयपुर (Jaipur) लाया गया. उसके बाद गौहर चिश्ती और उसके साथी मुनव्वर को जयपुर एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर लाया […]

Advertisement
Rajasthan: आज अदालत में पेश होगा गौहर चिश्ती, कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया अजमेर
  • July 15, 2022 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में स्थित अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को आपत्तिजनक नारेबाजी और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. आज सुबह ही चिश्ती को हैदराबाद से जयपुर (Jaipur) लाया गया. उसके बाद गौहर चिश्ती और उसके साथी मुनव्वर को जयपुर एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर लाया गया है.

पुलिस के मुताबिक 17 जून को दरगाह के बाहर आपत्तिजनक नारे लगाने वाले आरोपी गौहर चिश्ती को तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान के मुताबिक गौहर चिश्ती और उनके साथी को हैदराबाद से जयपुर एयरपोर्ट लाया गया. जहां से उसे भारी सुरक्षा के बीच अजमेर के किशनगंज पुलिस स्टेशन भेज दिया गया.

नूपुर शर्मा के खिलाफ दिया भड़काऊ बयान

बता दें कि अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान का कहना है कि आज सुबह गौहर चिश्ती को अदालत में पेश किया जाएगा. दरअसल चिश्ती का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें मौलवी को अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में कथित तौर पर नारे लगाते हुए देखा गया था. इस दौरान दरगाह के तीन खादिम (मौलवी) गौहर चिश्ती, सरवर चिश्ती और आदिल चिश्ती ने नूपुर शर्मा के खिलाफ विवादित बयान दिया था.

सलमान चिश्ती पहले ही गिरफ्तार

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी कर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (BJP Leader Nupur Sharma) को देशभर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) के खादिम सैयद सरवर चिश्ती ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी का विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी. वहीं अजमेर दरगाह के एक अन्य मौलवी सलमान चिश्ती (Salman Chishti) ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा का सिर कलम करने पर इनाम की घोषणा की थी. हालांकि सलमान चिश्ती को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement