Advertisement

Hyundai Tucson SUV हुई भारत में पेश, लुक और फीचर्स आपको बना देंगे दीवाना

नई दिल्ली: 2022 Hyundai Tucson SUV भारत में अनवील हो गई है. दरअसल, इस SUV को सबसे पहले साल 2005 में भारतीय बाजार के अंदर उतारा गया था और मौजूदा दौर तक इसमें कई सारे मेकैनिकल और कॉस्मिक अपडेट्स जारी किये गए हैं. नई अपडेटेड SUV में लोगों को अलग लेवल की एक्सपीरियंस देने के […]

Advertisement
Hyundai Tucson SUV हुई भारत में पेश, लुक और फीचर्स आपको बना देंगे दीवाना
  • July 14, 2022 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: 2022 Hyundai Tucson SUV भारत में अनवील हो गई है. दरअसल, इस SUV को सबसे पहले साल 2005 में भारतीय बाजार के अंदर उतारा गया था और मौजूदा दौर तक इसमें कई सारे मेकैनिकल और कॉस्मिक अपडेट्स जारी किये गए हैं. नई अपडेटेड SUV में लोगों को अलग लेवल की एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने इसमें काफी सारे बदलाव किए हैं. अगर अपडेट्स की बात की जाए तो 2022 Tucson में आपको LED लाइटिंग के साथ ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच का शानदार इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि इस SUV में कस्टमर्स को पैनारोमिक सनरूफ भी दिया जा सकता है.

इतना ही नहीं, इस बार कस्टमर्स को जानकर खुशी होगी की इस अपडेटेड SUV में आपको स्पोर्टी डिजाइन के साथ ही कई शानदार एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट्स भी देखने को मिलेंगे. अगर बात करें सबसे जरूरी अपडेट की तो SUV में आपको एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलने वाला है. सेफ्टी के नजरिये से ये सिस्टम आपके लिए बेहद ही जरूरी साबित होता है और ये फीचर SUV में बैठे लोगों को सेफ रखने में अहम भूमिका अदा करता है.

एक्सटीरियर

एक्सटीरियर अपडेट्स की बात करें तो इस SUV में आपको ये खास फीचर्स मिलेंगे:

फ्रंट हैवी ग्रिल
इंटीग्रेटेड हेडलाइट्स
अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स

इंटीरियर

बात करें अगर SUV के इंटीरियर की तो इसमें आपको ये खास फीचर्स मिलेंगे:

-10.1-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले
-10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
-एंबिएंट लाइटिंग
-फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स
-वायरलेस चार्जिंग
-360-डिग्री कैमरा
-कीलेस एंट्री
-ऑटो डिमिंग RRVM

इंजन

2022 Hyundai Tucson SUV के इंजन के पहले वेरिएंट में आपको 2.0-लीटर इंजन मिल जाता है, जो 156 PS की पावर और 192 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरे इंजन की बात करें तो ये 2.0 क्षमता का VGT डीजल इंजन है जो 186 PSकी पावर और 416 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement