Advertisement

‘मुझसे शादी करोगे तो तुम्हारी बहन से कौन शादी करेगा?’ कहकर छलके राखी के आंसू

नई दिल्ली : ड्रामा क्वीन, मीडिया की बेटी, आइटम गर्ल और ना जाने क्या-क्या. राखी सावंत वो नाम है जिनके जीवन में सावन तो कई आएं लेकिन उन्होंने शादी कर भी कभी घर नहीं बसाया. शायद करण जौहर की तरह ही उनका भी यह जीवन का मलाल है कि कभी राखी का विवाहित जीवन अच्छा […]

Advertisement
‘मुझसे शादी करोगे तो तुम्हारी बहन से कौन शादी करेगा?’ कहकर छलके राखी के आंसू
  • July 14, 2022 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ड्रामा क्वीन, मीडिया की बेटी, आइटम गर्ल और ना जाने क्या-क्या. राखी सावंत वो नाम है जिनके जीवन में सावन तो कई आएं लेकिन उन्होंने शादी कर भी कभी घर नहीं बसाया. शायद करण जौहर की तरह ही उनका भी यह जीवन का मलाल है कि कभी राखी का विवाहित जीवन अच्छा नहीं चल पाया. शायद यही कारण है कि राखी के हँसते चेहरे के पीछे कई दुःख छिपे हुए हैं.

राखी का प्रोफेशन बना दिक्कत

पिछले दिनों सभी को एंटरटेन करने वाली राखी सावंत को मीडिया के सामने शादी की बात करते हुए रोते हुए देखा गया. जब उनसे उनके करेंट बॉयफ्रेंड आदिल से शादी को लेकर सवाल किया गया तब अभिनेत्री का यह दर्द छलका। दरअसल राखी सावंत अपना दर्द तो जाहिर कर ही रही थीं साथ में उन्होंने समाज और परिवार की सोच को लेकर भी टिप्पणी की. बता दें, कई बार वह इस बात का ज़िक्र कर चुकी हैं कि आदिल से प्यार करने के बावजूद उनके परिवार ने राखी सावंत को अब तक मंजूर नहीं किया है. यही कारण है कि जब इस बार राखी सावंत से शादी का सवाल किया गया तो वह कुछ भावुक हो गईं.

‘लड़का-लड़की राज़ी’ पर परिवार नाखुश

राखी सावंत की पर्सनालिटी और उनका फेम आज उनके कई आइटम गानों और उनकी बोल्डनेस के कारण ही तो है. लेकिन तकलीफ तब होती है जब आपका फेम और आपका यही अंदाज़ आपके प्यार के बीच आ जाए. इस समय यही तकलीफ राखी को हो रही है. एक बातचीत में खुद राखी ने इस बात का खुलासा किया है. बातचीत के दौरान राखी ने खुद रिवील किया कि आदिल का परिवार उनके इस रिश्ते से कितना नाखुश है. आदिल के परिवार में अक्सर अभिनेत्री को और उनके प्रोफेशन को लेकर उनके कैरेक्टर तक पर सवाल उठाया जाता है. इस इंटरव्यू के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राखी सावंत इस बात से भावुक हो गईं और रोने लगीं.

बहन से कौन शादी करेगा?

सिड कनन को दिए इंटरव्यू के एक प्रोमो वीडियो में राखी ये बताते हुए इमोशनल हो जाती हैं कि वो आदिल से शादी क्यों नहीं कर पा रही हैं. इंटरव्यू में आदिल से सवाल किया जाता है कि आपको डेट करते हुए चार महीने हो गए है, वो दिन कब आएगा जब आप कहेंगे मम्मी-पापा राखी मेरी होने वाली वाइफ हैं? वहीं एक सवाल के जवाब में राखी ने कहा, ‘अगर मेरा एक अलग बैकग्राउंड है भी तो इससे मेरे होने से क्या फर्क पड़ता है. राखी ने बताया कि अभी इनकी (आदिल की) बहन के लिए लड़का ढूंढा जा रहा है…तो लोग उनको (आदिल के परिवार) कहते हैं कि अरे राखी सावंत को बहू बना के लाओगे तुम्हारी बहन से कौन शादी करेगा.’

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement