Advertisement

WhatsApp पर मिलेगा ये नया स्टेटस फीचर, लगा सकेंगे वॉयस नोट भी

नई दिल्ली : इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप whatsapp हर रोज अपने यूज़र्स के लिए कोई न कोई नया बदलाव जरूर करता रहता है. अब एक बार फिर इसमें नया फीचर जुड़ने जा रहा है. जो यूज़र्स को स्टेटस लगाने में और भी सुविधा देगा. जल्द ही आप इसे और भी आसानी और सुविधाओं के साथ इस्तेमाल […]

Advertisement
WhatsApp पर मिलेगा ये नया स्टेटस फीचर, लगा सकेंगे वॉयस नोट भी
  • July 14, 2022 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप whatsapp हर रोज अपने यूज़र्स के लिए कोई न कोई नया बदलाव जरूर करता रहता है. अब एक बार फिर इसमें नया फीचर जुड़ने जा रहा है. जो यूज़र्स को स्टेटस लगाने में और भी सुविधा देगा. जल्द ही आप इसे और भी आसानी और सुविधाओं के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे. फीचर की मदद से अब आप whatsapp status पर ही अपना वॉइस नोट अपडेट कर पाएंगे. बता दें, अब तक आप ऐसा नहीं कर सकते थे. वीडियो और तस्वीरों के अलावा ये स्टेटस लिंक्स को भी जगह देता था लेकिन वॉइस नोट का ऑप्शन अब तक नहीं आया था. पर जल्द ही यह सुविधा भी इसके साथ जुड़ने वाली है. आइये जानते हैं इस नए फीचर के बारे में.

फिर आया नया फीचर

अब आप यूजर्स को स्टेटस को और भी इंटरेस्टिंग बना सकते हैं. जहां अब तक वीडियो, फोटो और टेक्स्ट अपलोड करने का ऑप्शन मिलता था अब इसमें ऑडियो का भी ऑप्शन मिलेगा. बता दें, WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है. यूजर्स के इंस्टैंट मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Whatsapp रोज कोई न कोई बदलाव कर रहा है. साथ ही इसमें नए नए फीचर्स इसे अब और भी दिलचस्प और सुविधाजनक बना रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने प्राइवेसी के लिए डीपी को भी जोड़ा था इसके अलावा मैसेज रिएक्शन का भी नया फीचर आया है. इस फीचर में पहले सिर्फ 6 इमोजी मिला करते थे जिसे कंपनी अब बढ़ाने की योजना बना रही है.

 

ये है नया फीचर

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस फीचर को वॉयस स्टेटस के नाम से लॉन्च करेगी. Wabetainfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है. बता दें, ये वेबसाइट टेक्नोलॉजी की दुनिया में सूचना उपलब्ध करवाने के लिए जानी जाती है. इस रिपोर्ट में अब Whatsapp स्टेटस टैब से आपको जल्द ही नया ऑप्शन मिलेगा. इसकी एक खूबी ये भी है कि यह आप जिसके साथ चाहें सिर्फ उसके साथ ही शेयर करेंगे. इसके लिए आपको उसी तरह सेटिंग में जाकर प्राइवेसी को सेट करना है जैसा आप वीडियो और तस्वीरों के लिए करते थे.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement