Ratan Raajputh Video: अभिनेत्री रतन राजपूत को क्यों सता रहा मौत का डर? बोलीं- बदल गया सब

नई दिल्ली : टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री रतन राजपूत का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेत्री जान का खतरा बता रही हैं. ये सीन कोई सीरियल का नहीं है बल्कि ये वीडियो यूट्यूब पर खुद अभिनेत्री ने पोस्ट किया है. अभिनेत्री का यह वीडियो पटना का है […]

Advertisement
Ratan Raajputh Video: अभिनेत्री रतन राजपूत को क्यों सता रहा मौत का डर? बोलीं- बदल गया सब

Riya Kumari

  • July 13, 2022 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री रतन राजपूत का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेत्री जान का खतरा बता रही हैं. ये सीन कोई सीरियल का नहीं है बल्कि ये वीडियो यूट्यूब पर खुद अभिनेत्री ने पोस्ट किया है. अभिनेत्री का यह वीडियो पटना का है जब पिछले दिनों वह अपने फैंस को पटना का भ्रमण करवा रही थीं.

रतन ने लिए सत्तू और झाड़मुढी के मज़े

बिहार की नेटिव रतन राजपूत ने मुंबई तक काफी लंबा सफर तय किया है. अभिनेत्री ने कई धारावाहिक में अपनी बेस्ट परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीता. रतन इन दिनों भ्रमण पर हैं और अपने फैंस को मुंबई से लेकर कई जगहों की सैर करवा रही हैं. वो ये सब अपने यूट्यूब वीडियो के द्वारा करवा रही हैं. पिछले दिनों रतन अपने शहर पटना गई थीं. जहां जाकर वह कुछ भावुक होती भी नज़र आईं.

उनके अपने शहर की सैर उन्होंने ज़रा देर से करवाई पर हां ये वीडियो वर्थ रहा. उन्होंने अपने शहर की झालमुढ़ी खाई, सत्तू का जूस भी पिया. उन्होंने बताया कि उनका यह प्लान ज़रा देर से बना क्योंकि पटना में इन दिनों काफी गर्मी है. गर्मी में घुमते हुए उनका मन हुआ कि सत्तू पिया जाए. अभिनेत्री ने अपनी वीडियो में ये भी बताया कि बिहार का ऑथेंटिक भूंजा या झालमुढ़ी और सत्तू का जूस कैसे बनता है. वह बताती हैं कि वह अब भी रोज सुबह सत्तू पीती हैं.

 

डर गईं रतन

अभिनेत्री आगे बढ़ीं और गंगा तट किनारे गांधी घाट पहुंचीं, जहां उन्होंने नदी क्रॉस कर कुछ लोगों से मिलने की इच्छा जताई. फिर विदेसी ढाबे में देसी चाय पीकर आने की बात कही. रतन बताती हैं कि, ‘अब बिहार का पटना पहले से बहुत बदल गया है. पहले इस वक्त तक शाम में लड़कियों का बाहर निकलना बिल्कुल मना होता था. लेकिन अब सब निकलते भी हैं और घूमते भी हैं’. इस दौरान गंगा किनारे रतन नांव की सवारी करती हैं पर बोट से वापस लौटते हुए रतन काफी डर जाती हैं, रतन अपने इस व्लॉग वीडियो में कहती हैं, ‘मैं बहुत डर गई, आपको पता है पटना में ज्यादातर जो मौतें होती हैं वो नाव के पलटने से होती हैं? क्योंकि अकसर नांव को ओवरलोड किया जाता है, जिससे लहरों का जब उफान आता है तो बोट पलट देता है.’

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement