आप भी चाहती हैं लंबे और सुंदर बाल? जानिए बालों में तेल न लगाने के नुकसान

नई दिल्ली: खूबसूरत व चमकदार दिखने के लिए बालों का जड़ से हेल्दी होना बेहद जरूरी है. बालों को मजबूत और शाइनी बनाए रखने के लिए समय-समय पर तेल लगाना भी जरूरी है. देखा गया है कि बहुत से लोग बालों में बिल्कुल तेल नहीं लगाते हैं. तो वहीं कुछ लोग बालों में शाइन लाने […]

Advertisement
आप भी चाहती हैं लंबे और सुंदर बाल? जानिए बालों में तेल न लगाने के नुकसान

Amisha Singh

  • July 13, 2022 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: खूबसूरत व चमकदार दिखने के लिए बालों का जड़ से हेल्दी होना बेहद जरूरी है. बालों को मजबूत और शाइनी बनाए रखने के लिए समय-समय पर तेल लगाना भी जरूरी है. देखा गया है कि बहुत से लोग बालों में बिल्कुल तेल नहीं लगाते हैं. तो वहीं कुछ लोग बालों में शाइन लाने के लिए रोजाना तेल लगाते हैं. बता दें कई बालों में तेल लगाने से न सिर्फ आपके बालों को बेहद फायदा मिलता है बल्कि इससे आपके स्कैल्प को भी मजबूती मिलती है. ऐसे में बालों में तेल लगाना बहुत जरूरी है, आइये आज हम आपको बताएंगे कि बालों में तेल न लगाने के क्या-क्या नुकसान होते हैं.

बालों में तेल न लगने के नुकसान-

1- बालों में तेल न लगाने की वजह से आपके बाल रूखे हो सकते हैं और इससे आपके बाल कमजोर हो जाते हैं.

2-गर्मियों में बालों व स्कैल्प में नेचुरल ऑयल और नमी बरकरार रखने के लिए हेयर ऑयलिंग करना भी बेहद जरूरी है.

3- स्कैल्प में पिंपल्स व खुजली से बचाव के लिए भी बालों में तेल लगाना जरूरी है.

4- बालों में तेल न लगाने से डैंड्रफ जैसी समस्या भी हो सकती हैं.

5-हेयर ऑयलिंग न करने से आपके बाल टूटने लगते हैं.

जानिए हेयर ऑयलिंग क्यों है जरूरी-

1- बालों को मजबूत और हेल्दी बनाने के लिए तेल लगाना बहुत जरूरी माना जाता है.

2 -बालों की रूखेपन को कम करने और टूटने से बचाने के लिए ऑयलिंग जरूरी है.

3 -बालों को हाइड्रेट व शाइनी रखने के लिए हेयर में ऑयलिंग जरूरी है.

4-बालों की ग्रोथ व मजबूती के लिए समय-समय पर ऑयलिंग जरूर करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Advertisement