लखनऊ, बसपा की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. पुलिस ने अवैध मीट प्लांट संचालित करने के मामले में याकूब कुरैशी का घर कुर्क कर लिया है, इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. प्रशासन ने कुर्की करने से पहले याकूब के घर पर नोटिस […]
लखनऊ, बसपा की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. पुलिस ने अवैध मीट प्लांट संचालित करने के मामले में याकूब कुरैशी का घर कुर्क कर लिया है, इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. प्रशासन ने कुर्की करने से पहले याकूब के घर पर नोटिस भी चस्पा किया था, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. बता दें कि अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में खरखौदा पुलिस ने याकूब कुरैशी उसके 2 बेटों और पत्नी समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था, इसके बाद से ही याकूब कुरैशी अपने परिवार के सदस्यों के साथ फरार है.
यूपी सरकार के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म है, जिसमें अवैध मीट प्लांट संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने बीते मार्च के महीने में हापुड़ रोड पर स्थित अल फहीम मीटेक्स फर्म में छापेमारी की थी, इस छापेमारी के दौरान करीब 5 करोड़ रुपये की कीमत का मीट बरामद हुआ था, इस घटना के बाद पुलिस ने याकूब कुरैशी उसके बेटे इमरान, फिरोज व पत्नी जुबेदा समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, तब से ही याकूब कुरैशी अपने परिवार से साथ फरार चल रहा है.
फरार हाजी याकूब व उनके साथ नामजद बाकी लोगों तक पहुंचने में पुलिस अब तक कामयाब नहीं हो सकी है. जिम्मेदार अधिकारियों के सामने हाजी याकूब कुरैशी को खोजने की बड़ी चुनौती है. पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी शमजिदा, बेटे फिरोज और इमरान कुरैशी समेत कईयों पर मुकदमा दर्ज है, लेकिन कुरैशी का पूरा परिवार पुलिस की पकड़ से बाहर है.
Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता