नई दिल्ली : तकनीक के मामले में भारत में nokia हमेशा से एक विश्वसनीय ब्रांड बनकर उभरा है. आज भी nokia को उसके सबसे मजबूत और टिकाऊ कीपैड फ़ोन के लिए जाना जाता है. अब nokia के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर ये है कि मार्केट में नया टैब धूम मचाने आ गया […]
नई दिल्ली : तकनीक के मामले में भारत में nokia हमेशा से एक विश्वसनीय ब्रांड बनकर उभरा है. आज भी nokia को उसके सबसे मजबूत और टिकाऊ कीपैड फ़ोन के लिए जाना जाता है. अब nokia के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर ये है कि मार्केट में नया टैब धूम मचाने आ गया है. यह अब तक का सबसे सस्ता टैबलेट होने जा रहा है. आइये आज हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं.
इस नए टैबलेट का नाम Nokia T10 है जिसे अब लॉन्च कर दिया गया है. हैरान करने वाली इसकी कीमत है जो बेहद सस्ते दाम में आपको बेहतरीन फीचर्स देता है. Nokia T10 के Wi-Fi वैरिएंट की कीमत £129 (लगभग 12,158 रुपये) है. जिसमें आपको शानदार फीचर्स मिलेंगे. जबकि LTE वैरिएंट की कीमत £149 (लगभग 14,000 रुपये) है. आप इसमें 8-इंच की स्क्रीन को एक्स्पीरिएंस कर पाएंगे.
ख़ास बात इसका बजट है क्योंकि ये काफी किफायती होने जा रहा है. बता दें, कंपनी ने इस टैबलेट को बजट सेगमेंट में उतारा है जो आपको 5,250mAh बैटरी के साथ मिलेगा. इतना ही नहीं इस टैबलेट को Wi-Fi और LTE दोनों वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें कंपनी ने Unisoc चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इस वैरिएंट का बेहद सिंपल डिज़ाइन आपको देखने को मिलेगा. कॉम्पैक्ट डिस्प्ले के साथ इसमें HD+ स्क्रीन दी गई है. इस टैबलेट का पिक्सल रेज्योलूशन 1200 x 800 है. ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें 450 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है.
आपको Nokia T10 में Unisoc T606 प्रोसेसर 4GB तक के रैम और 64GB तक के इंटरनल स्टोरेज भी मिलने वाला है. माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से इस टैबलेट को 512GB तक भी बढ़ाया जा सकता है. फोन के फ्रंट की बात करें तो इसमें वीडियो कॉल के लिए 2-मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. Nokia के इस टैबलेट के रियर में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, ऑटोफोकस सपोर्ट दिया गया है. इस कैमरा के रियर में आपको LED फ्लैश का भी सपोर्ट भी मिलेगा. 10W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी इस टैबलेट के साथ आती है. वाकई nokia ब्रांड कभी भी अपने प्रोडक्ट्स से ग्राहकों को निराश नहीं करता है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया