Advertisement

मनोरंजन: भारती के बेटे की मुंह दिखाई, बेटा गोला है सच में गोल-मटोल

मुंबई: क्‍यूटनेस के मामले में कई स्‍टार किड्स को टक्‍कर देने वाली लिस्ट में ‘गोला’ भी शामिल हो गया है। आखिरकार भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने बेटे लक्ष्‍य जिसे वह प्‍यार से गोला पुकारते हैं, उसका चेहरा फैंस को दिखा दिया है। भारती और हर्ष का बेटा गोला तो सचमुच में ही गोल-मटोल […]

Advertisement
मनोरंजन: भारती के बेटे की मुंह दिखाई, बेटा गोला है सच में गोल-मटोल
  • July 12, 2022 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: क्‍यूटनेस के मामले में कई स्‍टार किड्स को टक्‍कर देने वाली लिस्ट में ‘गोला’ भी शामिल हो गया है। आखिरकार भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने बेटे लक्ष्‍य जिसे वह प्‍यार से गोला पुकारते हैं, उसका चेहरा फैंस को दिखा दिया है। भारती और हर्ष का बेटा गोला तो सचमुच में ही गोल-मटोल है। इसका अंदाजा तो फैंस ने पहले ही लगा लिया था। लेकिन आपको इस बात पर यकीन नहीं है तो इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गोला कितना क्यूट और गोल- मटोल है।

भारती और हर्ष का बेटा लक्ष्‍य लिंबाचिया तीन महीने का हो गया है। इसी खास मौके पर दोनों ने अपने बेटे की मुंह दिखाई की है। जी हाँ! जहां फैंस गोला को देखने के लिए बेताब हो रहे थें वहीं भारती और हर्ष अक्‍सर उसके बारे में प्‍यारी-प्‍यारी बातें करते रहते थें लेकिन दोनों ने कभी उसका चेहरा नहीं दिखाया। भारती अपने परिवार की बातों का सम्मान करती हैं इसलिए बड़े-बुजुर्गों के कहने पर उन्‍होंने तीन महीने तक गोला का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया। अब गोला को सच में सामने से देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं।

मुंह दिखाई हुई जबरदस्त

मुंह दिखाई के लिए भारती और हर्ष ने पूरी तैयारियां खुद से की थी। घर को पूरी तरह से डेकोरेट किया था। गोला के लिए खास तौर से एक बड़ा बॉक्‍स लाया गया था। जिसमें उसे लेटाया गया और फिर उसे अनबॉक्‍स किया गया था। फिर क्‍या.. गोला के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।अगर आप भी गोला की इन तस्वीरों को देखेंगे तो उसे देखकर खूब प्‍यार बरसाने लग जाएंगे।

Tv actress Bharti Singh reveal her son Gola face

भारती का ‘गोला’ ब्लॉग

भारती ने अपने डेली ब्‍लॉग के जरिए गोला की मुंह दिखाई की रस्‍म को फैंस को दिखाया है। ब्‍लॉग में गोला को फोकस में रखा गया है। पापा हर्ष के साथ उनकी अच्‍छी बॉन्डिंग भी नजर आई। वहीं इस ब्‍लॉग को शेयर करते हुए भारती ने फैंस से एक सवाल भी पूछा है कि बताइए ‘गोला किस पर गया है,पापा या मम्‍मी पर।’ अब ये जवाब तो आप लोग फोटोज देखकर फटाफट बता ही सकते हैं।

 

आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर फिर होगा रिलीज, जानें पूरी कहानी

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement