Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुश्किल हुआ असित मोदी के लिए दया बेन को तलाशना, अब तक इन अभिनेत्रियों से हो चुका संपर्क

मुश्किल हुआ असित मोदी के लिए दया बेन को तलाशना, अब तक इन अभिनेत्रियों से हो चुका संपर्क

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है, अब इस शो में पांच सालों बाद दया बेन की एंट्री होने वाली है. दया बेन की एंट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि इस बात से वे निराश भी हैं कि अब दया बेन का किरदार दिशा वकानी नहीं […]

Advertisement
Daya ben in Tarak Mehta show
  • July 12, 2022 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है, अब इस शो में पांच सालों बाद दया बेन की एंट्री होने वाली है. दया बेन की एंट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि इस बात से वे निराश भी हैं कि अब दया बेन का किरदार दिशा वकानी नहीं बल्कि कोई और अभिनेत्री निभाएंगी. दया बेन यानि कि दिशा वकानी के फैंस भी उनके इस किरदार को काफी मिस कर रहे हैं, शो में दया बेन दर्शकों का सबसे पसंदीदा किरदार हैं. लेकिन अब शो के मेकर्स के लिए दया के किरदार के लिए कलाकार को ढूंढना मुश्किल हो रहा है और इसके लिए अब तक कई एक्ट्रेस के ऑडिशन लिए जा चुके हैं तो कुछ से मेकर्स संपर्क कर चुके हैं पर फिर भी कोई भी एक्ट्रेस दया के रोल के लिए फाइनल नहीं हो पाई है. आइए आपको बताते हैं कि दया बेन के रोल के लिए किन अभिनेत्रियों से संपर्क हो चुका है:

राखी विजन

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दया बेन के रोल के लिए राखी फाइनल हो गई हैं, लेकिन कुछ ही दिनों बाद राखी ने खुद इस बात की पुष्टि की कि वे दया बेन का किरदार नहीं निभाने वाली हैं.

ऐश्वर्या सखूजा

हाल ही में खबर आई थी कि सास बिना ससुराल में नज़र आने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा दया का किरदार निभा सकती हैं, इसके लिए ऐश्वर्या ने ऑडिशन भी दिया लेकिन अब तक कुछ भी फाइनल न हो सका.

एमी त्रिवेदी

जब से दया बेन शो से गायब हुई हैं तब से ये खबर आ रही है कि एमी त्रिवेदी दया बेन का किरदार निभा चुकी हैं, लेकिन एमी को लेकर भी कुछ फाइनल न हो सका. और अब एमी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नज़र आ रही हैं, इससे ये तो साफ़ है कि एमी दया बेन का किरदार नहीं निभाने वाली हैं.

 

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट पर संयुक्त राष्ट्र बोला- हालात पर करीब से नजर, हम मदद के लिए तैयार

Advertisement