Advertisement

डंकी की टीम के बीच हुई अनबन, इस शख्स ने फिल्म को कहा ‘टाटा’

मुंबई, इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। शाहरुख अब पूरे 5 साल बाद पठान से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान ने अपनी कई सारी फिल्मों के बारे भी बताया है। जिनमें उनकी मल्टीस्टारर फिल्म ‘डंकी’ भी शुमार है। लेकिन ऐसा […]

Advertisement
डंकी की टीम के बीच हुई अनबन, इस शख्स ने फिल्म को कहा ‘टाटा’
  • July 12, 2022 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। शाहरुख अब पूरे 5 साल बाद पठान से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान ने अपनी कई सारी फिल्मों के बारे भी बताया है। जिनमें उनकी मल्टीस्टारर फिल्म ‘डंकी’ भी शुमार है। लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म की टीम में कुछ आपसी मतभेद हो गए हैं।

क्यों कहा फिल्म को टाटा

फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल शूट हो चुका है लेकिन खबर है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के साथ सब कुछ ठीक नहीं हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा होते ही इस फिल्म के DOP यानी डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी ने टीम को बीच रास्ते में छोड़ दिया है।

‘लव आजकल 2’, ‘सरकार’ और ‘सरकार राज’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। अमित राय फिल्म ‘डंकी’ में बतौर डीओपी काम कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक अमित रॉय ने कहा, ‘हां, मैंने अब ‘डंकी’ में काम न करने का फैसला लिया है। मैंने 18-19 दिन तक शूटिंग की और अब इसे छोड़ने का निर्णय लिया है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

शाहरुख खान की ये फिल्म अगले साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी। जिसका उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था, वीडियो में फिल्म संजू और पीके का भी जिक्र किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी में पंजाबी लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो कनाडा जाने के लालच में एक ऐसी एजेंसी के चक्कर में फँस जाता है जो लोगों को गैर-कानूनी रूप से कनाडा पहुंचाने का काम करती है। बता दें डंकी फ्लाइट दो देशों के बीच बॉर्डर का अवैध रास्ता होता है, जिसके जरिए कोई भी शख्स अपने पसंदीदा देश में जा सकता है। जब लोगों को कानूनी तौर पर अपने मन पसंद के देश में एंट्री नहीं मिल पाती है तो वो डंकी फ्लाइट का सहारा लेते हैं। जो काफी लोकप्रिय भी है।

 

आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर फिर होगा रिलीज, जानें पूरी कहानी

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement