Advertisement

कॉफी विथ करण: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को पसंद करती है सारा, करण ने दिया शॉकिंग रिएक्शन

मुंबई: सारा अली खान और जाह्नवी कपूर कॉफी विद करण शो में नजर आई। करण जौहर सारा से उस व्यक्ति का नाम पूछते हैं जिन्हें वे डेट करना चाहती हैं। पहले सारा इसका उत्तर नहीं देती हैं फिर वो साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का नाम ले लेती हैं। अभिनेत्री का ये जवाब सुन कर करण […]

Advertisement
कॉफी विथ करण: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को पसंद करती है सारा, करण ने दिया शॉकिंग रिएक्शन
  • July 12, 2022 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सारा अली खान और जाह्नवी कपूर कॉफी विद करण शो में नजर आई। करण जौहर सारा से उस व्यक्ति का नाम पूछते हैं जिन्हें वे डेट करना चाहती हैं। पहले सारा इसका उत्तर नहीं देती हैं फिर वो साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का नाम ले लेती हैं। अभिनेत्री का ये जवाब सुन कर करण जौहर शॉक्ड हो जाते हैं। पर दर्शक जानना चाहते हैं कि क्यों करण सारा के इस जवाब से इतने हैरान हो जाते हैं।

कॉफी विद करण 7 के पहले धमाकेदार एपिसोड के बाद फैंस दूसरे एपिसोड का बहुत इंतजार कर रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि अगला गेस्ट कौन होगा? तो अब आपका ये इंतजार खत्म हो गया है। जी हां! शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की दोस्ती के बाद आपको सारा अली खान और जाह्नवी कपूर BFFs शो में नजर आने वाले हैं। फैंस दोनों को साथ में देखना बेहद पसंद करेंगे।

सारा-जाह्नवी ने खोले एक दूसरे के सीक्रेट्स

प्रोमो वीडियो में सारा और जाह्नवी को साथ में देखना फैंस के लिए बेहद खास है। इस बार कॉफी काउच पर दोनों के ढेर सारे सीक्रेट्स खुलने वाले हैं। एक्ट्रेस की लव लाइफ पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। प्रोमो में करण जौहर दोनों की दोस्ती के बारे में सवाल करते हैं। वो पूछते हैं कि दोनों की दोस्ती कैसे हुई ? इसके जवाब में जाह्नवी ने कहा- सच में हमें बहुत सारे लोगों ने ये पूछा है क्यों तुम लोग एक दूसरे का अश्लील साइड बाहर लाते हो। इसके जवाब में सारा अली खान ने कहा- देखो।

सारा के मजेदार जवाब

इसके बाद करण जौहर ने सारा से उस शख्स का नाम पूछा जिन्हें वे डेट करना चाहती हैं। शायद सारा इसका जवाब नहीं देना चाहतीं थी। फिर थोड़ा रुककर वे साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का नाम ले लेती हैं। सारा का ये जवाब सुनकर करण जौहर हैरान हो जाते हैं। वो जाह्नवी से कहते हैं- मेरे ख्याल से तुम विजय देवरकोंडा के साथ ही थीं। तभी सारा ने जाह्नवी से पूछा क्या तुम विजय देवरकोंडा को लाइक करती हो? जाह्नवी कहती हैं ये सब क्या हो रहा है ?

 

आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर फिर होगा रिलीज, जानें पूरी कहानी

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement