नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद तीन मैचों की ODI सीरीज की शुरुआत आज होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज दोनो टीम लंदन के ओवल मैदान में शाम 5:30 से खेलेगी। मौसम का ये रहेगा मिजाज आमतौर पर केनिंग्टन ओवल मैदान की पिच बल्लेबाजी के […]
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद तीन मैचों की ODI सीरीज की शुरुआत आज होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज दोनो टीम लंदन के ओवल मैदान में शाम 5:30 से खेलेगी।
आमतौर पर केनिंग्टन ओवल मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। हालांकि, मुकाबले से एक दिन पहले तक पिच पर घास की हल्की परत नजर आ रही थी। लेकिन, जिस तरह का मौसम आज यहां पर है, उससे पिच से तेज गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलेगी, ऐसा लगता नहीं है। ओवल क्रिकेट ग्राउंड में फिलहाल, गर्म हवाएं चल रही है और वातावरण का तापमान 30 डिग्री के आस-पास होने वाला है। इस पहले मैच के दौरान बड़े स्कोर देखने को मिल सकता है। जैसे-जैसे गेम का समय आगे बढ़ेगा, स्पिन बॉलरो को पिच से मदद मिलनी शुरू हो जाएगी।
बता दें कि इस मैदान पर अब तक दोनो टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से इंग्लैंड को 5 और भारतीय टीम को 2 मुकाबले में जीत मिली है जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं इस मैदान पर टोटल 75 मैच हुए हैं जिसमें 41 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीती है और 30 मुकाबलें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
भारतीय टीम के हौसले टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से पीटने के बाद से बुलंद हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस सीरीज में पहले मैच से ही अपना पकड़ बना कर रखना चाहेगी। और सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादें से मैदान में उतरेगी। इंग्लैंड अब तक भारत से आठ सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में रोहित शर्मा निगाहें इस सीरीज को अपने नाम करने पर होगी। इसी के साथ भारतीय बल्लेबाज पहली गेंद से ही बड़ा शॉट खेलने से बचेंगे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम को अपना आक्रामक रुप अपनाए रखना चाहिए।