Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच आज, 8 साल बाद सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच आज, 8 साल बाद सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज दोनो टीम लंदन के ओवल मैदान में शाम 5:30 से खेलेगी। आक्रामक रूप अपनाएगी टीम इंडिया भारतीय टीम के हौसले टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को […]

Advertisement
ind vs eng
  • July 12, 2022 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज दोनो टीम लंदन के ओवल मैदान में शाम 5:30 से खेलेगी।

आक्रामक रूप अपनाएगी टीम इंडिया

भारतीय टीम के हौसले टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से पीटने के बाद से बुलंद हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस सीरीज में पहले मैच से ही अपना पकड़ बना कर रखना चाहेगी। और सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादें से मैदान में उतरेगी। इंग्लैंड अब तक भारत से आठ सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में रोहित शर्मा निगाहें इस सीरीज को अपने नाम करने पर होगी। इसी के साथ भारतीय बल्लेबाज पहली गेंद से ही बड़ा शॉट खेलने से बचेंगे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम को अपना आक्रामक रुप अपनाए रखना चाहिए।

टी-20 विश्वकप के हिसाब से टीम में बदलाव

अंग्रेजी खिलाड़ियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना कर टी-20 सीरीज अपने नाम करने वाली भारतीय टीम के सामने अब लंदन के ओवल मैदान में शुरू होने जा रहे है तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम करने पर होगा। हालांकि मैच सारा बदलाव आगामी टी-20 विश्वकप को धयान में रखकर किया जाएगा। इसके अलावा यह सीरीज रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।

8 साल बाद सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

बता दें कि भारत ने वनडे में इंग्लैंड से अब तक 10 सीरीज जीत चुकी है। लेकिन इंग्लैंड के मैदान पर उसे सिर्फ 3 सीरीज में ही जीत मिली है। अंतिम बार टीम इंडिया ने आठ साल पहले 2014 में इंग्लैंड को 3-1 से सीरीज में मात दी थी। वहीं इंग्लैंड भारत के खिलाफ अब तक आठ सीरीज जीत चुका है।

Advertisement