भोपाल, देश के तमाम हिस्से इस समय मॉनसून की मार झेल रहे हैं. गुजरात और महाराष्ट्र में तो भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है. अब तक कई लोग इस आसमानी आफत में अपनी जान गँवा चुके हैं. वहीं, अब मध्य प्रदेश के 33 जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट […]
भोपाल, देश के तमाम हिस्से इस समय मॉनसून की मार झेल रहे हैं. गुजरात और महाराष्ट्र में तो भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है. अब तक कई लोग इस आसमानी आफत में अपनी जान गँवा चुके हैं. वहीं, अब मध्य प्रदेश के 33 जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के खंडवा, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित 10 संभागों में अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
जबलपुर, बालाघाट, मंडला, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह और छतरपुर में अलग-अलग स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को तेज बारिश हुई, आईटीओ के पास से सामने आए वीडियो में लोग भीगने से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज के नीचे खड़े नज़र आ रहे हैं. वहीं, इंडिया गेट पर भी तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.
मौसम विभाग ने भी आज दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है, मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए कहा कि नॉर्थ, नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट, साउथ-वेस्ट, ईस्ट दिल्ली, साउथ और एनसीआर, रोहतक आदि इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था. इसके अलावा, चरखी दादरी, झज्जर, कसोली, रेवाड़ी (हरियाणा), देवबंद, शामली, खतौली (यूपी) आदि में भी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, भारी बारिश के चलते गुजरात और तेलंगाना
में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फ़िलहाल नहीं होगी बागी विधायकों पर कार्रवाई