मुंबई, राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना द्रौपदी मुर्मू के समर्थन की तैयारी में दिख रही है. इस बात का संकेत शिवसेना की पार्टी मीटिंग से मिला है, शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकार ने बताया कि मीटिंग में सांसदों ने इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने सांसदों से कहा है कि वह […]
मुंबई, राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना द्रौपदी मुर्मू के समर्थन की तैयारी में दिख रही है. इस बात का संकेत शिवसेना की पार्टी मीटिंग से मिला है, शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकार ने बताया कि मीटिंग में सांसदों ने इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने सांसदों से कहा है कि वह एक-दो दिन में इस बारे में फैसला लेकर उन्हें बताएंगे. गजानन कीर्तिकार ने कहा कि भले ही मुर्मू एनडीए की ओर से उम्मीदवार हैं, लेकिन वह आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और एक महिला हैं इसलिए शिवसेना सांसदों का मत है कि वे मुर्मू का समर्थन कर सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके)बीजू जनता दल (बीजद), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी), अपना दल सोनेलाल (एडीएस), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी), असम गण परिषद (एजीपी), पट्टाली मक्कल काची (पीएमके), नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), जननायक जनता पार्टी (जेजेपी), यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल), मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) 17. नेशनलिस्ट प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे), जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी), सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम), बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ), राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएएसपी), जन सेना पार्टी (जेएसपी) अखिल भारतीय नमथु राजियम कांग्रेस (एआईएनआरसी), हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी), यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी), कुकी पीपुल्स एलायंस (केपीए), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले (आरपीआई-ए), तमिल मनीला कांग्रेस मूपनार (टीएमसी-एम), इंडिजिनियस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी), पुरानी भारतम काची (पीबीके), शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में हैं.
शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फ़िलहाल नहीं होगी बागी विधायकों पर कार्रवाई