Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पोन्नियिन सेलवन : रानी बनने के लिए ऐश्वर्या को लगे 6 महीने, कीमती हैं जेवर

पोन्नियिन सेलवन : रानी बनने के लिए ऐश्वर्या को लगे 6 महीने, कीमती हैं जेवर

मुंबई: निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन अपने टीजर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में आ गया। तमिल नाडु के चोल राजवंश पर आधारित इस फिल्म को लेकर नार्थ में भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। बाहुबली के हिट होने के बाद से ही हिंदी बेल्ट में साउथ फिल्मों का दबदबा बनना शुरू हो […]

Advertisement
  • July 10, 2022 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई: निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन अपने टीजर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में आ गया। तमिल नाडु के चोल राजवंश पर आधारित इस फिल्म को लेकर नार्थ में भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। बाहुबली के हिट होने के बाद से ही हिंदी बेल्ट में साउथ फिल्मों का दबदबा बनना शुरू हो गया था। इस साल पहले ही आरआरआर और केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी हैं और अब पोन्नियिन सेलवन भी लाइन में आ गई है। फिल्म के शानदार वीएफएक्स और विजुअल पहले ही लोगों पर अपना जादू चला दिया है। इन सब में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक को काफी पसंद किया गया है।

पोन्नियिन सेलवन के टीजर में ऐश्वर्या राय रानी के लुक से लोगों का दिल जीतने में कामयाब साबित हुई। फिल्म में एक्ट्रेस रानी नंदिनी का किरदार में नजर आ रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या को फिल्म में रानी बनने के लिए 6 महीने का समय लगा है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक ऐश्वर्या के गहनों को तैयार करने के लिए तीन डिजाइनरों को हायर किया गया था। जिन्होंने 18 कारीगरों की मदद ली थी । रानी नंदिनी के किरदार के लिए तैयार किए गए इन जेवरों को बनाते समय इनकी डिटेलिंग पर खूब ध्यान दिया गया था ताकि ये फिल्म के अनुसार बन सके। फिल्म की कहानी 10वीं सदी के चोल युग को दर्शाती है। इसलिए गहनों के जरिए उस युग का दिखाने की कोशिश की गई है।

टीजर है जबरदस्त

फिल्म के टीजर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कमाल की होने वाली है। ‘पोन्नियिन सेलवन’ का टीजर काफी आलीशान नजर आता है। इस टीजर में बड़े-बड़े जहाज, हाथी-घोड़े और महल नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा को बेहद खूबसूरत लुक्स में भी आप इस टीजर में देख सकते हैं। ये फिल्म एकदम जबरदस्त होने वाली है ये बात इसके टीजर से साफ़ जाहिर होती है।

फिल्म का बजट- 500 करोड़

खबरों की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ है। खबर तो ये भी है कि इस फिल्म के केवल ऑडियो राइट्स ही करीब 24 करोड़ में टिप्स कंपनी को बेचे गए हैं। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल 30 सितंबर, 2022 बताई जा रही है।

 

Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म


Advertisement