Advertisement

श्रीलंका संकट: एक्शन में आए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, दिया ये निर्देश

नई दिल्ली, श्रीलंका के लापता राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इस समय कहाँ हैं अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनका निर्देश जरूर सामने आ गया है. शनिवार को राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद रविवार को गोटबाया राजपक्षे ने अधिकारियों को देश में गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करने […]

Advertisement
श्रीलंका संकट: एक्शन में आए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, दिया ये निर्देश
  • July 10, 2022 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, श्रीलंका के लापता राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इस समय कहाँ हैं अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनका निर्देश जरूर सामने आ गया है. शनिवार को राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद रविवार को गोटबाया राजपक्षे ने अधिकारियों को देश में गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

राष्ट्रपति ने दिया ये निर्देश

आर्थिक संकट की मार झेल रहे श्रीलंका को 3700 मीट्रिंक टन एलपीजी मिली है जिसके बाद गोटबाया ने रसोई गैस का सुचारू वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दे दिया है, श्रीलंका में हाल के दिनों में लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि सरकार को देश में गैस की गंभीर किल्लत के मुद्दे को हल करने के लिए मजबूर किया जा सके. राष्ट्रपति राजपक्षे ने अधिकारियों को गैस की अनलोडिंग और उसकी सप्लाई का काम तेजी से करने के सख्त निर्देश दे दिए हैं क्योंकि रविवार को केरावलपिटिया में पहला जहाज गैस लेकर पहुंचेगा. वहीं श्रीलंकाई मीडिया की मानें तो, 3,740 मीट्रिक टन गैस लेकर आने वाला दूसरा जहाज 11 जुलाई को पहुंचेगा और तीसरा 3,200 मीट्रिक टन गैस 15 जुलाई को आएगा.

गृह युद्ध की कगार पर खड़ा श्रीलंका

बता दें कि श्रीलंका में जनता का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उन्होंने कल राजधानी कोलंबो में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया और प्रधानमंत्री के सरकारी आवास में भी आग लगा दी. आर्थिक तंगी ने देश को गृह युद्ध की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.

प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि आर्थिक संकट से जूझ रही जनता के भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच शनिवार को पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने स्पीकर के घर पर बैठक बुलाई. इस बैठक में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों का इस्तीफ़ा माँगा गया था, इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में राष्ट्रपति गोटबाया भी इस्तीफा दे देंगे.

 

महाराष्ट्र: मेट्रो कार शेड के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए आदित्य ठाकरे, कहा- आरे की लड़ाई मुंबई की लड़ाई है

Advertisement