Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • होशियारपुर में बारिश में बनाई जा रही थी सड़क, 4 अफसर सस्पेंड

होशियारपुर में बारिश में बनाई जा रही थी सड़क, 4 अफसर सस्पेंड

चंडीगढ़, पंजाब के होशियारपुर में बारिश में सड़क बनाने का मामला सामने आया है. इस दौरान एक शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पीडब्ल्यूडी के चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वायरल हुआ […]

Advertisement
road construction during rainfall
  • July 10, 2022 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, पंजाब के होशियारपुर में बारिश में सड़क बनाने का मामला सामने आया है. इस दौरान एक शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पीडब्ल्यूडी के चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में बारिश के बीच पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी ताबड़तोड़ सड़क बना रहे हैं. इस दौरान एक युवक वहां पहुंचता है और उनकी वीडियो बनाने लगता है. युवक बार-बार कर्मचारियों से बारिश के रूकने और सड़क पर जमा पानी के निकलने का इंतजार करने को कहता है लेकिन कर्मचारी नहीं रुकते और ताबड़तोड़ सड़क बनाना जारी रखते हैं.

वीडियो में शख्स कहता है कि ये लोग जनता के पैसों को बर्बाद कर रहे हैं, सड़क पर पानी जमा है और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी बारिश के बीच सड़क बनाने का काम कर रहे हैं. शख्स कहता है कि भला इस बारिश में सड़क बनाने का मतलब क्या है बारिश के बीच तो सड़क बह जाएगी, ये तो जनता के पैसों की बर्बादी होगी. वीडियो बना रहे शख्स ने कर्मचारियों के अलावा रोड रोलर चला रहे ड्राइवर से भी काम रोकने की अपील की, लेकिन नहीं रोका.

पंजाब सरकार ने दी कार्रवाई

वीडियो में शख्स कहता है कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उसने पीडब्ल्यूडी के अफसरों से कहा कि आपलोगों को शर्म आना चाहिए. शख्स बार-बार कर्मचारियों को चेतावनी देता है कि वो ठेकेदार का नाम, नंबर और पता सार्वजनिक करेगा. इसके बावजूद भी कर्मचारी काम नहीं रोकते हैं.
उधर, शख्स की ओर से बनाए गए इस वीडियो पर पंजाब सरकार ने संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की है, मामले से जुड़े पीडब्ल्यूडी के चार अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.

 

महाराष्ट्र: मेट्रो कार शेड के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए आदित्य ठाकरे, कहा- आरे की लड़ाई मुंबई की लड़ाई है

Advertisement