Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जरा हटकर : इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी की बहु क्यों बनी पॉर्न स्टार?

जरा हटकर : इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी की बहु क्यों बनी पॉर्न स्टार?

नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर मैटली टिजिएर के घर की सदस्य रही उनकी बहू अब प्रोफेशनल पॉर्न स्टार बन चुकी हैं. दरअसल उनकी बहू-बेटे और खिलाड़ी के बीच दूरियां आ गईं हैं. इन दूरियों का कारण है उनकी बहू का पॉर्न स्टार बनने का फैसला. क्या है ये पूरा मामला आइए आपको […]

Advertisement
  • July 10, 2022 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर मैटली टिजिएर के घर की सदस्य रही उनकी बहू अब प्रोफेशनल पॉर्न स्टार बन चुकी हैं. दरअसल उनकी बहू-बेटे और खिलाड़ी के बीच दूरियां आ गईं हैं. इन दूरियों का कारण है उनकी बहू का पॉर्न स्टार बनने का फैसला. क्या है ये पूरा मामला आइए आपको बताते हैं.

एक फैसले से बिखर गया परिवार

दरअसल प्रीमियर लीग के दिग्गज खिलाड़ी मैटली टिजिएर की बहू एलेक्स ने कुछ समय पहले ही पॉनस्टार बनने का फैसला लिया था. उनके इस फैसले से गुस्साये इस फुटबॉलर ने घर छोड़कर अलग रहने का फैसला किया है. 53 वर्षीय फुटबॉलर ने अपने बेटे मिच और बहू एलेक्स से करीब एक साल पहले ही बात करना बंद कर दिया था. उनके परिवार में ये विवाद उस समय से चल रहा है जब मैटली को अपने बेटे और बहू के सच के बारे में पता चला. दूसरी ओर मैटली के बेटे और बहू का भी यही मानना है कि इस कदम के चलते रिश्तों में कड़वाहट ने जन्म लिया है जिसे अब मिटाया नहीं जा सकता है.

गुस्से में परिवार से अलग हुए दिग्गज फुटबॉलर

हाल ही के एक इंटरव्यू में मिच ने अपने परिवार के अलग होने की ख़बरों पर बात की थी. उन्होंने कहा, मेरा अब उनसे कोई भी नाता नहीं है. बता दें, दिग्गज खिलाड़ी की बहू एलेक्स हाल ही में आईटीवी2 पॉर्न इंडस्ट्री की डॉक्यूमेंट्री ‘ओलिविया एटवुड: गेटिंग फिल्दी रिच’ में दिखाई दी थीं. बता दें, मिच और एलेक्स के 4 बच्चे भी हैं. मिच ने आगे बताया कि उन्हें एक साल से भी अधिक समय हो गया है. उन्होंने पिछले एक साल से अपने परिवार के किसी भी सदस्य से बात तक नहीं की है. इतना ही नहीं उनकी सौतेली मां ने भी उनसे बात करने की कोशिश नहीं की है.

 

फैसले को नहीं समझ पाया परिवार

अक्सर ऐसा देखा गया है जब एडल्ट इंडस्ट्री में कोई महिला या पुरुष भी कदम रखता है तो उसे अपने परिवार को एक तरह से अलविदा ही कहना होता है. क्योंकि इस तरह के फैसले में मुश्किल ही कभी परिवार के सदस्य आपका साथ देते हैं. यही हुआ एलेक्स के साथ भी जिनके परिवार को भी उन्हें समझने में मुश्किल हुए. एलेक्स बताती हैं कि उनके पिता से भी उनकी अब कोई बातचीत नहीं होती है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement