Hero Splendor की तरह दिखने वाली है ये Sportsbike, जानिए कीमत

नई दिल्ली : भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor तो आप जानते ही होंगे. इसके शानदार फीचर्स ने पूरे इंडिया का मन मोह लिया है. अब इसी से मिलती जुलती इलेक्ट्रिक बाइक भी मार्केट में आ गई है. इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी ADMS eBikes ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है. […]

Advertisement
Hero Splendor की तरह दिखने वाली है ये Sportsbike, जानिए कीमत

Riya Kumari

  • July 10, 2022 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor तो आप जानते ही होंगे. इसके शानदार फीचर्स ने पूरे इंडिया का मन मोह लिया है. अब इसी से मिलती जुलती इलेक्ट्रिक बाइक भी मार्केट में आ गई है. इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी ADMS eBikes ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है. इस बाइक की खासियत इसकी माइलेज है. जो सिर्फ सिंगल चार्ज में ही 140km की रेंज देने की क्षमता रखती है.

क्या-क्या मिलेगा इस New Electric Bike में

कंपनी ने अपनी इस नई बाइक, एडीएमएस बॉक्सर (ADMS Boxer) को हाल में बेंगलुरू में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो में दिखाया है. हालांकि इसमें अभी भी कुछ बदलाव किये जाने हैं. कुछ बदलावों को छोड़ दिया जाए तो ये बाइक हूबहू Hero Splendor की तरह दिखाई देती है. कंपनी ने इस बाइक में लीथियम आयन बैटरी पैक भी दिया है जिसे पूरी तरह से कवर कर बाइक पर लगाया गया है.

मिलेगी 140km की रेंज

इस बाइक की सबसे अच्छी खासियत इसकी रेंज है. जहां ये बाइक एक बार चार्ज करने पर ही 140 km की रेंज देती है. ये रेंज इस बाइक में Eco Mode पर मिलती है. इस बाइक में आपको रिवर्स मोड का भी ऑप्शन मिलने वाला है. Echo मोड के अलावा इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में और भी शानदार फीचर्स हैं. जैसे ये दो अन्य ड्राइविंग मोड भी देती है. हालांकि अभी भी इस बाइक में कई तरह के बदलाव किये जाने हैं. कंपनी के प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 100 से 120 किमी की रेंज वाले ADMS TTX जैसे वाहन भी हैं.

 

इतनी होगी कीमत

एडीएमएस बॉक्सर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत भी काफी अच्छी है. जहां ये सुपर बाइक 1.25 लाख रुपये से शुरू होगी. रैक्टैंगुलर हेडलैंप, सीट डिजाइन और फ्रंट मडगार्ड तक दिखने में बिलकुल Hero Splendor जैसी लगती है. वहीं बात करें उन फीचर की जो इसे स्प्लेंडर से अलग बनाती हैं उनमें हैंडलबार का डिजाइन, क्रोम टिप वाली ग्रिप्स और मॉडिफाइड स्विचेस शामिल हैं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement