भोपाल: बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए युवाओं की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार उन्हें बेरोजगारी भत्ता दे रही है। बेरोजगारी भत्ता के लिए कैसे अप्लाई करें। आइए जानते है…. देशभर में महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां मिलना काफी मुश्किल हो गया. अभी […]
भोपाल: बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए युवाओं की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार उन्हें बेरोजगारी भत्ता दे रही है। बेरोजगारी भत्ता के लिए कैसे अप्लाई करें। आइए जानते है….
देशभर में महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां मिलना काफी मुश्किल हो गया. अभी के समय में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. इस स्थिति में देश के कई राज्य बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता दे रही हैं. मध्यप्रदेश की सरकार बेरोजगार युवाओं की आर्थिक मदद के लिए उन्हें बेरोजगारी भत्ता दे रही है. अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. बेरोजगारी भत्ता से जुड़ी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह योजना 2022 में शुरू किया है. इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में बेरोजगार लोगों को सरकार की ओर से 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस भत्ता का लाभ 21 से 35 साल तक के युवाओं को मिलता है. ये सहायता तब तक दी जाती है जब तक उनकी नौकरी न लग जाए. इस आर्थिक सहायता का उपयोग बेरोजगार लोग नौकरी ढूंढने में और तत्काल अपना जेब खर्च चलाने में कर सकते हैं.
– अप्लाई करने के लिए एमपी रोजगार पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://mprojgar.gov.in/ पर जाना होगा.
– होम पेज पर आपको एप्लीकेंट्स के ऑप्शन के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– यहां सभी जरूरी जानकारियां देनी होगी.
– सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करें.
– इसके बाद user-id और पासवर्ड डालना होगा।
– इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा.
1. – आधार कार्ड
2. – निवास प्रमाण पत्र
3. – जन्म प्रमाण पत्र
4. – 12 वीं की मार्कशीट
5. – पैन कार्ड
6. – पासपोर्ट साइज फोटो
7. – मोबाइल नंबर
8. – बैंक डिटेल्स
9. – विकलांगता पहचान पत्र