नई दिल्ली। भारत में इन दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने लोगों के बीच चिंता बढ़ गई है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से जुड़े 18257 नए मामले सामने आए हैं। और इस दौरान 42 मरीजों की मौत हुई। देशभर में आए 18,257 नए […]
नई दिल्ली। भारत में इन दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने लोगों के बीच चिंता बढ़ गई है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से जुड़े 18257 नए मामले सामने आए हैं। और इस दौरान 42 मरीजों की मौत हुई।
देश में इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 से जुड़े कुल 18,257 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 42 लोगों की मौत इस खतरनाक महामारी की वजह से हो गई। वहीं अब तक देशभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,22,651 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूरे देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले पहले से बढ़कर 1,28,690 हो गए हैं। देश में पिछले दिन के मुकाबले आज कोविड केस की संख्या में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटो के दौरान देश में 18,840 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 544 नए मामलों की पुष्टी हुई है। और इस दौरान दो मरीजो को इस खतरनाक महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं, बात अगर महाराष्ट्र की करे तो यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2760 नए केस उजागर हुए हैं। और 5 लोगों की इस दौरान मौत हो गई। दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की तरफ से कोरोना संक्रमण को लेकर जानकारी साझा की गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय के मुताबिक लगातार तीसरे दिन राजधानी में 500 से 600 के बीच संक्रमण के मामले सामने आए हैं।