Advertisement

PM पद से इस्तीफा देते ही बेरोजगार हुए बोरिस जॉनसन, ढूंढ रहे हैैं काम

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद ब्लैकपूल स्थित मोम संग्रहालय ने एक बड़ा ऐलान किया है. उनके इस्तीफे देने के तुरंत बाद ही संग्रहालय ने उनकी मोम की प्रतिमा को म्यूजियम से हटा दिया है. उनकी इस प्रतिमा को मैडम तुसाद ने लंकाशायर में रोड किनारे एक […]

Advertisement
PM पद से इस्तीफा देते ही बेरोजगार हुए बोरिस जॉनसन, ढूंढ रहे हैैं काम
  • July 10, 2022 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद ब्लैकपूल स्थित मोम संग्रहालय ने एक बड़ा ऐलान किया है. उनके इस्तीफे देने के तुरंत बाद ही संग्रहालय ने उनकी मोम की प्रतिमा को म्यूजियम से हटा दिया है. उनकी इस प्रतिमा को मैडम तुसाद ने लंकाशायर में रोड किनारे एक जॉब सीकिंग सेंटर के बाहर खड़ा कर दिया है. मैडम तुसाद ने खुद इस बात की पुष्टि की है. म्यूजियम का मानना है कि बोरिस अब पीएम नहीं हैं, इन स्थिति में उनकी मूर्ति हटाई गई है.

7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने दिया था इस्तीफा

बोरिस की मोम की प्रतिमा को वैकेंसी लिखे एक बोर्ड के नजदीक रखा गया है. यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि बोरिस जॉनसन काम की तलाश में हैं. बोरिस ने 7 जुलाई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देते वक्त कहा था कि मैं चाहता हूं कि आप जरुर जान लें कि मैं दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी छोड़ने के लिए में कितना दुखी हूं. बोरिस की प्रतिमा को लोगों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. इस वक्त काफी ट्रेंड भी किया.

https://twitter.com/spriteer_774400/status/1545091658278211590?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1545091658278211590%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fworld%2Fbritain-ex-prime-minister-boris-johnson-wax-statue-placed-outside-a-job-centre-by-madame-tussauds%2F1251237

लोग खिंचवा रहे हैं फोटो

जॉब सेंटर के बाहर रखी इस मोम की मूर्ति में बोरिस यूनिफॉर्म में दिख रहे है. लोग रोड किनारे इस मूर्ति को देखकर अचंभित हो रहे हैं. वहीं मूर्ति के साथ फोटो क्लिक कराना नहीं भूल रहे हैं. जॉब सेंटर के बाहर सड़क पर रखी बोरिस जॉनसन की इस मूर्ति का अनावरण इसी साल मार्च में मैडम तुसाद द्वारा की गई थी. इस प्रतिमा को बनाने में लगभत 20 कलाकारों ने सामूहिक रूप से योगदान दिया था. 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद मूर्ति बनी थी. जहां अभी बोरिस की प्रतिमा है वहां जॉब वैकेंसी का एक बोर्ड भी लगा है.

 

Advertisement