नई दिल्ली, श्रीलंका में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जहां शनिवार को आर्थिक संकट से त्राहि त्राहि करती जनता ने राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग की. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को खूब बवाल हुआ. जहां देश की राजधानी कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ […]
नई दिल्ली, श्रीलंका में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जहां शनिवार को आर्थिक संकट से त्राहि त्राहि करती जनता ने राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग की. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को खूब बवाल हुआ. जहां देश की राजधानी कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने धावा बोल दिया. इस दौरान राष्ट्रपति राजपक्षे को सुरक्षित निकाल लिया गया. आर्थिक संकट से जूझ रही जनता के इस प्रदर्शन को लेकर पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने स्पीकर की घर पर बैठक बुलाई. इस बैठक में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों का इस्तीफ़ा माँगा गया था. अब प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके बाद भी यह उग्र प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां अब प्रदर्शनकरियों ने पीएम रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास की ओर रुख किया है.
Tense situation near PM Ranil Wickremesinghe's private residence.https://t.co/igWLYu7GDC pic.twitter.com/DtjRGF5lqc #SriLanka #LKA @NewsWireLK
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) July 9, 2022
राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद प्रदर्शनकारियों के निशाने पर अब पीएम रानिल विक्रमसिंघे हैं. उनके निजी आवास के बाहर लगी भीड़ तो इसी ओर इशारा करती है. इस समय विक्रमसिंघे के घर के बाहर स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है. प्रदर्शनकारियों को रोकने और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस पूर्ण प्रयास कर रही है. पुलिस ने इस दौरान आंसू गैस के गोले दागे और उन पर पानी की तेज बौछार भी छोड़ी.
इसी बीच स्थानीय मीडिया ने दावा किया है कि रानिल विक्रमसिंघे के बाहर कवरेज कर रहे एक टीवी चैलन के कैमरामैन वरुना संपत और संवाददाता सरसी पेइरिस और यूडी सिंधुजन पर हमला किया गया है. इन हमलों को लेकर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया है. एएनआई के हवाले से पीएम ने कहा है कि लोकतंत्र के लिए मीडिया की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया