Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र : CM शिंदे और फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

महाराष्ट्र : CM शिंदे और फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. एक दिन पहले ही सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. बता दें, इस समय सरकार बनने के बाद […]

Advertisement
महाराष्ट्र : CM शिंदे और फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
  • July 9, 2022 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. एक दिन पहले ही सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. बता दें, इस समय सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पार्टी में मंथन जारी है. जहां इस शुक्रवार को ही सीएम शिंदे दिल्ली पहुंचे थे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं. महाराष्ट्र की सत्ता में आए बड़े बदलावों के बाद ये दौरा कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

गृह मंत्री से भी की थी मुलाकात

इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जानकारी के अनुसार शाह के साथ चर्चा में भाजपा एवं शिवसेना के शिंदे गुट ने सत्ता साझेदारी फार्मूले के इर्द-गिर्द बात की. बता दें, दिल्ली आने बाद एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. मालूम हो कि बीते 30 जून को ही शिंदे मुख्यमंत्री पद पर आ गए थे. शिंदे और फडणवीस का दिल्ली दौरा उस समय में हो रहा है जब उनके गुट के 15 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई है. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना धड़े की याचिका पर उच्चतम न्यायालय में 11 जुलाई को अहम सुनवाई होगी.

 

महाराष्ट्र में पावर शेयरिंग पर मंथन!

बता दें कि दिल्ली में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद पावर शेयरिंग को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं से चर्चा होगी.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement