Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र : सीएम शिंदे PM मोदी से करेंगे मुलाकात, सरकार में पावर शेयरिंग पर होगा मंथन

महाराष्ट्र : सीएम शिंदे PM मोदी से करेंगे मुलाकात, सरकार में पावर शेयरिंग पर होगा मंथन

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे पहली बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए हुए है। उनके साथ उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस भी है।. वहां पर सरकार बनने के बाद मंत्री विस्तार मंडल को लेकर मंथन जारी है. उन्होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की […]

Advertisement
महाराष्ट्र
  • July 9, 2022 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे पहली बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए हुए है। उनके साथ उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस भी है।. वहां पर सरकार बनने के बाद मंत्री विस्तार मंडल को लेकर मंथन जारी है. उन्होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. शिंदे शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंचे थे. खबरों के मुताबिक वह अमित शाह के बाद बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. सीएम शिंदे पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे. एकनाथ शिंदे का दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उद्धव ठाकरे गुट के नेता अपना पाला बदलते दिख रहे हैं.

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार बनने के बाद ऐसी खबरें ऐसी चल रही है कि उद्धव ठाकरे गुट वाले शिवसेना के करीब 10-12 सांसद आने वाले कुछ दिनों में शिंदे गुट के साथ मिल सकते हैं. शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं.

महाराष्ट्र में पावर शेयरिंग पर मंथन!

बता दें कि दिल्ली में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात चल रही है. जानकारी के मुताबिक दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद पावर शेयरिंग को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं से चर्चा होगी.

कितने बजे किनसे होगी मुलाकात?

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के सीएम (Maharashtra CM) एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज शाम साढ़े चार बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. वहीं, इससे पहले 3.30 बजे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे. संभावना जताई जा रही है कि जाने-माने वरिष्ट वकील हरीश साल्वे से भी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और फडणवीस मुलाकात कर सकते हैं। वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात का समय तय नहीं हुआ है. सीएम शिंदे और फडणवीस आज ही शाम दिल्ली से पुणे के लिए रवाना हो जाएंगे. पंढरपुर में एकनाथ शिंदे अषाढ़ी एकादशी पूजा में शिरकत करेंगे.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement