नई दिल्ली. दाल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक अरहर की दाल का खुदरा मूल्य सोमवार के दिन 200 रुपए प्रति किलो हो गया. वहीं हरी उड़द की दाल 150,धुली उड़द 170, चना 80 और मूंग की 130 रुपए प्रति किलो है.
इसके पहले हफ्ते यह 180 रुपए किलो के पार बिक रही थी. सूत्रों के मुताबिक इस साल अरहर की फसल पर भी सूखे की मार पड़ी है. मौसम विभाग के आगाह करने के बाद भी सरकार ने इस मामले पर सही फैसला नहीं लिया.
अब दाल की कीमतों पर राज्य और केंद्र में सियासत हावी हो गई है. देश में इस साल करीब 180 लाख टन दाल की पैदावार हुई है, जबकि खपत 270 लाख टन है.
मध्य प्रदेश में गोदामों से मिले कई क्विंटल दाल
दाल की बढ़ती कीमतों के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने जमाखोरों के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान 24 घंटों के भीतर एक दर्जन से ज्यादा गोदामों से कई हजार क्विंटल दाल बरामद की.
खाद्य विभाग के अनुसार, खंडवा, सागर, इंदौर और भोपाल में बीते 24 घंटों में हुई कार्रवाई में कई हजार क्विंटल दाल बरामद की गई है. नरसिंहपुर की अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) लता पाठक ने बताया कि छापेमारी में कुल 5326 क्विंटल दाल बरामद की गई. इसकी कीमत पांच करोड़ रुपए से ज्यादा है.