Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • अक्सर लड़कियां इन बातों को छुपा लेती है अपने पार्टनर से, मर्दों को मालूम होनी चाहिए ये चीजें

अक्सर लड़कियां इन बातों को छुपा लेती है अपने पार्टनर से, मर्दों को मालूम होनी चाहिए ये चीजें

नई दिल्ली: हर शख्स के जीवन में कुछ चीजें या शायद राज़ ऐसे होते हैं जो वो दूसरे लोगों से छिपाता है. लेकिन जब ये बात किसी रिलेशनशिप में आने लगे तो काफी अजीब लगती है. अक्सर ऐसा माना जाता है कि दो प्यार करने वालों का रिश्ता इतना गहरा होता है कि वो एक-दूसरे […]

Advertisement
  • July 8, 2022 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: हर शख्स के जीवन में कुछ चीजें या शायद राज़ ऐसे होते हैं जो वो दूसरे लोगों से छिपाता है. लेकिन जब ये बात किसी रिलेशनशिप में आने लगे तो काफी अजीब लगती है. अक्सर ऐसा माना जाता है कि दो प्यार करने वालों का रिश्ता इतना गहरा होता है कि वो एक-दूसरे से कुछ भी नहीं छिपाते हैं. लेकिन बहुत कम मर्दों को ही ये बात पता होगी कि रिलेशनशिप या शादी के बाद भी कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें लड़कियां छिपाने की कोशिश करती हैं.

मर्दों से इन बातों को छिपाती हैं युवतियां

शादी या रिलेशनशिप के बाद लड़कियां अपने पार्टनर से कई सारी बातें छुपाने लगती है. सबसे पहले कोई भी महिला अपने पार्टनर की नज़रों से अलग कुछ पैसे बचाकर उन्हें जोड़ना शुरू कर देती हैं. जी हाँ, कई बार तो महिलाएं पति के पैसों या फिर खुद पति से छिपाकर पैसों की सेविंग्स करती है जिसके बारे में वह कभी पति को कभी नहीं बताती. लेकिन इससे फैमिली को ही फायदा होता है.

क्रश या पुराने प्यार

 

आजकल लोगों का सीक्रेट क्रश होना बेहद आम बात है. या फिर कई बार लड़कियां अपने पुराने प्‍यार को आसानी से नहीं भुला पाती. लड़कियों के केस में अक्सर ऐसा होता है कि वो अपने पार्टनर से इन बातों को छुपा लेती हैं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इससे उनके रिश्‍ते पर बुरा असर पड़ सकता है और उनका रिश्‍ता भी खराब हो सकता है. ये बात लड़कियां भले ही अपनी सखी-सहेलियों को बता दें, लेकिन पार्टनर के कानों तक वो इन बातों को नहीं आने देती।

छिपा लेती हैं मेल फ्रैंड्स के मैसेज

 

लड़कियां अपने पार्टनर से अक्सर अपने मेल फ्रैंड्स के मैसेज या बातों को छिपा लेती हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो ऐसा सोचती हैं कि उनका पार्टनर ये जानकर उनके ऊपर शक करना शुरू कर सकता है और इससे उनका रिलेशन खराब भी हो सकता है. वहीं लड़कियां अपने पार्टनर से उन बातों को भी छिपा लेती हैं जिन्हें वो अपनी दोस्तों से शेयर करती हैं. साथ ही पुराने एक्स व उनसे जुड़ी चीजों को भी लड़कियां छुपा कर रखना पसंद करती है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement