Advertisement

बर्थडे स्पेशल : आलिया भट्ट ने सासू माँ को किया बर्थडे विश, नीतू कपूर ने जताई ख़ुशी

नीतू कपूर बर्थडे  नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी हल्दी सेरेमनी का फोटो शेयर किया है. इस फोटो में दोनों येलो कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं. नीतू के हाथ में बर्फी की थाली है और वह आलिया के माथे को चूमते दिख रही हैं. सास बहु के बीच का प्यार फोटो […]

Advertisement
बर्थडे स्पेशल : आलिया भट्ट ने सासू माँ को किया बर्थडे विश, नीतू कपूर ने जताई ख़ुशी
  • July 8, 2022 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नीतू कपूर बर्थडे 

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी हल्दी सेरेमनी का फोटो शेयर किया है. इस फोटो में दोनों येलो कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं.

नीतू के हाथ में बर्फी की थाली है और वह आलिया के माथे को चूमते दिख रही हैं. सास बहु के बीच का प्यार फोटो में साफ़ देखा जा सकता है।

आलिया ने अनसीन तस्वीरें शेयर की

बॉलीवुड की वेटरेन एक्ट्रेस नीतू कपूर का आज जन्मदिन हैं. फैंस और सेलेब्स उन्हें इस दिन पर ढेरों बधाइयाँ दे रहें हैं। ऐसे खास दिन पर बहु आलिया भट्ट ने भी अपनी सासू मां को जन्मदिन विश किया हैं.

इसके साथ ही, उन्होंने नीतू कपूर के संग अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह फोटो आलिया भट्ट के हल्दी सेरेमनी की है।

दोनों के बीच का प्यार दिखा

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी हल्दी सेरेमनी की एक फोटो शेयर किया है. फोटो में दोनों को येलो कलर के आउटफिट में दिख रहें है.

नीतू के हाथ में बर्फी की थाली है और वह आलिया को माथे को चूमते हुए दिख रही हैं. दोनों के बीच का प्यार इस फोटों में दिख रहा हैं।

आलिया ने फोटो के कैप्शन में लिखा

आलिया ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘सबसे खूबसूरत इंसान को हैप्पी बर्थडे. मेरी सास, दोस्त और होने वाले दादी. मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं.’

नीतू कपूर ने बहू आलिया के बर्थडे पोस्ट का जवाब अपनी इंस्टा स्टोरी में दिया है. उन्होंने आलिया की इंस्टा स्टोरी को शेयर करके लिखा, ‘मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हूं.’

साथ में बांड शेयर करते है

आलिया भट्ट और नीतू कपूर के साथ में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों अच्छे दोस्त है. दोनों को आए दिन साथ में समय बिताते भी देखा जाता है. रणबीर कपूर भी अपनी मां नीतू के बेहद करीब हैं.

तीनों मिलकर ट्रिप्स पर भी जाते हैं. जब नीतू कपूर को पता चला था कि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट है तो वे बहुत ज्यादा खुश हुई थी। उन्होंने रणबीर और आलिया की एक साथ की फोटो को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

आलिया ने अपनी शादी के बारे में बताया

आलिया भट्ट कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपिसोड में गयी थी. शो में आलिया रणवीर सिंह के साथ गयी थी। ये शो 7 जुलाई को रिलीज़ हुआ। शो में आलिया अपनी शादी, रणबीर कपूर और फिल्म गंगूबाई के बारे में बात की.

इसके साथ ही, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान संग दोस्त के बारे में भी बताई थी. एक्ट्रेस ने इब्राहिम को क्यूट कहा था।

यह भी पढ़ें :

साउथ के एक्टर चियान विक्रम हुए हॉस्पिटल में भर्ती, मैनेजर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Kanpur DM Visakh ji Sent a Letter to Lucknow DM : विकास दुबे व उसके रिश्तेदारों की लखनऊ स्थित संपत्तियां भी सील करके कुर्क की जाएंगी

 

Advertisement