Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रार्थना बत्रा की बुक पाठकों के लिए मार्गदर्शक साबित होगी- साक्षी मालिक

प्रार्थना बत्रा की बुक पाठकों के लिए मार्गदर्शक साबित होगी- साक्षी मालिक

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम युवा लेखिका प्रार्थना बत्रा की किताब ‘Getting the Bread: The Gen-Z Way to Success’ को लांच किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ओलंपियन साक्षी मलिक ने लेखिका प्रार्थना बत्रा से बातचीत के दौरान जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला और सफलता के मूलमंत्र साझा किए. साक्षी […]

Advertisement
प्रार्थना बत्रा की बुक पाठकों के लिए मार्गदर्शक साबित होगी- साक्षी मालिक
  • July 8, 2022 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम युवा लेखिका प्रार्थना बत्रा की किताब ‘Getting the Bread: The Gen-Z Way to Success’ को लांच किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ओलंपियन साक्षी मलिक ने लेखिका प्रार्थना बत्रा से बातचीत के दौरान जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला और सफलता के मूलमंत्र साझा किए. साक्षी मलिक ने प्रार्थना बत्रा की पुस्तक ‘गेटिंग द ब्रेड: द जेन-जेड वे टू सक्सेस’ के लॉंचिंग के मौके पर कहा कि प्रार्थना बत्रा की पुस्तक ‘गेटिंग द ब्रेड: द जेन-जेड वे टू सक्सेस’ युवाओं के लिए बहुत ही प्रेरणादाई है.

प्रार्थना की पहली पुस्तक के बारे में साक्षी मलिक ने कहा कि 17 साल की उम्र में एक किताब लिखना अपार प्रतिभा को दर्शाता है, यह उसके समर्पण और मेहनत का परिचायक है. साक्षी ने प्रार्थना की तारीफ़ करते हुए कहा कि द जेन-जेड वे टू सक्सेस एक अच्छी पुस्तक है जो युवा व कम उम्र के पाठकों के लिए प्रेरणा के स्रोत के रूप में काम करेगी और प्रार्थना के पीढ़ी की कहानी बताने के लिए उनके जैसे अधिक युवाओं की ही आवश्यकता है.

कौन हैं प्रार्थना बत्रा

17 वर्षीय प्रार्थना बत्रा एक शौकीन पाठक और एक सार्वजनिक वक्ता हैं, उन्होंने साल 2019 में वार्षिक महिला आर्थिक मंच सहित कई बड़े सार्वजनिक मंचों पर बात की है, प्रार्थना सबसे कम उम्र के वक्ताओं में से एक थीं. यहाँ उनकी वाक चातुर्य ने लोगों को मोहित कर लिया था.

लिखना मेरा पहला प्यार- प्रार्थना बत्रा

युवा लेखिका प्रार्थना बत्रा से पुस्तक लिखने के पीछे की प्रेरणा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह हमेशा से इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए कुछ करना चाहती थी. उन्होंने खुद को एक शौक़ीन पाठक बताते हुए कहा कि पुस्तक लिखना उनक पहला प्यार था. हालांकि उस समय उन्हें पुस्तक, स्कूल और परीक्षाओं के बीच संतुलन बनाना था और विदेशों में अपनी पढ़ाई के लिए फॉर्म भी भरना था. उन्होंने बताया कि वे देर रात तक जागती थी जिससे वे रोज़ कुछ न कुछ लिख सके.

 

Shinzo Abe Passes Away: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, सुबह हुआ था हमला

Advertisement