बरसात में अपनी बाइक का ऐसे रखे ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी

नई दिल्ली: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में जितने भी बाइक ओनर हैं, उन्हें कभी भी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही बाइक को बारिश से गीले रास्ते पर चलाना पड़ सकता है और रास्तों के गड्ढों में भरे हुए पानी का भी सामना करना पड़ सकता है. […]

Advertisement
बरसात में अपनी बाइक का ऐसे रखे ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Amisha Singh

  • July 8, 2022 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में जितने भी बाइक ओनर हैं, उन्हें कभी भी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही बाइक को बारिश से गीले रास्ते पर चलाना पड़ सकता है और रास्तों के गड्ढों में भरे हुए पानी का भी सामना करना पड़ सकता है. इसके चलते आपकी बाइक गंदी भी ज्यादा जल्दी होगी, जिससे आपको इसे धोने की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में एक तरफ बारिश का पानी और दूसरी तरफ बाइक को बार-बार धोने की जरूरत, यह दोनों आपको परेशानी में डाल सकते हैं. लेकिन आपको बता दें, इनसे होने वाली परेशानी से आप बच भी सकते हैं. जिसके लिए आपको कम से कम दो टिप्स अपनानी होंगी. क्या हैं ये दो टिप्स? चलिए, आपको बताते हैं.

बाइक धोते समय इस बात का रखें ध्यान

 

जब भी आप बाइक धोएं तो इस बात का ध्यान रखें कि उसके एग्जास्ट पाइप यानी साइलेंसर में बिलकुल भी पानी ना जाए. क्योंकि अगर इसमें पानी चला जाता है तो आपकी बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत करेगी. जिसके चलते इसे स्टार्ट करने में आपको बार-बार किक या सेल्फ मारना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, थोड़ी देर के लिए आपको बाइक को बंद भी छोड़ना पड़ सकता है. यानी कि जब तक साइलेंसर के अंदर का पानी सूखेगा नहीं, तब तक बाइक स्टार्ट होगी नहीं. इसीलिए, इसका ध्यान रखें. इसके अलावा, अगर बाइक के की-लॉक में पानी जाता है तो वह लॉक-अनलॉक होने में परेशानी कर सकता है. इसीलिए, इसका भी ध्यान रखें कि की-लॉक में भी पानी न जाए.

ज्यादा पानी में बाइक को खड़ा न रखें

 

बारिश के मौसम में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर जाता है. अगर आपको लगता है कि यहाँ पानी ज्यादा है तो ऐसे रास्ते से ना गुजरें क्योंकि ज्यादा पानी में बाइक ले जाने से आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. यह पानी बाइक के एग्जास्ट पाइप में भर सकता है और बाइक को बंद कर सकता है, जिससे आप पानी के बीच में ही फंसे रह सकते हैं. इसके अलावा आप बाइक को ज्यादा समय के लिए बारिश में ना छोड़े ताकी आसमान से बरसता पानी बाइक के एग्जास्ट पाइप में न जा जाए.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Advertisement