Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे के निधन के बीच चीन ने की शर्मनाक हरकत

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे के निधन के बीच चीन ने की शर्मनाक हरकत

नई दिल्ली, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भाषण देने के दौरान गोली मार दी गई, नाजुक हालात में आबे को अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर से जहां एक तरफ पूरी दुनिया शोक में है, वहीं चीन के कई लोग इस मौके पर […]

Advertisement
shinzo abe shot dead
  • July 8, 2022 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भाषण देने के दौरान गोली मार दी गई, नाजुक हालात में आबे को अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर से जहां एक तरफ पूरी दुनिया शोक में है, वहीं चीन के कई लोग इस मौके पर जश्न मना रहे हैं. कई चीनी सोशल मीडिया यूजर्स शिंजो आबे पर हुए हमले को लेकर शर्मनाक कमेंट्स कर रहे हैं.

हमले के बाद से ही चीनी सोशल मीडिया पर लोग अपने ‘दुश्मन’ शिंजो आबे की मौत की कामना कर रहे थे, सोशल मीडिया पर यूजर्स शिंजो की हालात का मजाक उड़ाते दिखे. दरअसल, एक चुनावी कैंपेन के दौरान जापान के नारा शहर में शिंजो अबे भाषण दे रहे थे, इसी दौरान हमलावर ने उन्हें गोलियां मार दी, जिसके चलते शिंजो वहीं गिर पड़े.

सालों पुरानी है चीन और जापान की दुश्मनी

इस घटना पर चीनी सोशल मीडिया Weibo और WeChat पर लोग शिंजो आबे को लेकर बहुत ही घटिया कमेंट्स कर रहे हैं. बहुत सारे यूजर्स इस घटना पर खुशियां मनाते नज़र आ रहे हैं. बता दें कि चीन और जापान की आपसी दुश्मनी बहुत पुरानी है, विश्व युद्ध के दौरान पहली बार दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ खड़े दिखे थे. हाल ही में साउथ चाइना सी को लेकर भी दोनों देशों के बीच कोल्ड वॉर की स्थिति थी. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Weibo और WeChat पर सोशल मीडिया यूज़र्स जापान के पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ हैशटैग ‘#安倍无生命体征’ चलाते दिखे. इसका मतलब है ‘आबे के जिंदा रहने के कोई आसार नहीं है’. इसी हैशटैग का इस्तेमाल कर लोग शिंजो के खिलाफ बेहद अपमानजनक कमेंट्स कर रहे हैं.

कुछ यूजर्स तो इस हद तक गिर गए कि उन्होंने कमेंट कर जापान के मौजूदा प्रधानमंत्री और कोरिया के प्रधानमंत्री की हत्या को लेकर भी पोस्ट करना शुरू कर दिया. वहीं कुछ यूजर्स पूर्व पीएम को गोली मारने वाले शख्स को बधाई और इनाम देने की बात करते भी नज़र आ रहे हैं.

 

Advertisement