Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • ये SUV देगी Mahindra Thar की फील, जानिए और क्या है खास

ये SUV देगी Mahindra Thar की फील, जानिए और क्या है खास

नई दिल्ली: न्यू सुजुकी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी (Suzuki Jimny off-road SUV) के 5-डोर वर्जन को हाल ही में यूरोप में टेस्टिंग के लिए तैयार किया गया है. बता दें, गाड़ी की टेस्टिंग के दौरान SUV के डिजाइन को छिपाने की कोशिश की गई थी और इसी के चलते इसे कवर किया गया था. हालांकि, SUV […]

Advertisement
ये SUV देगी Mahindra Thar की फील, जानिए और क्या है खास
  • July 8, 2022 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: न्यू सुजुकी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी (Suzuki Jimny off-road SUV) के 5-डोर वर्जन को हाल ही में यूरोप में टेस्टिंग के लिए तैयार किया गया है. बता दें, गाड़ी की टेस्टिंग के दौरान SUV के डिजाइन को छिपाने की कोशिश की गई थी और इसी के चलते इसे कवर किया गया था. हालांकि, SUV के सिग्नेचर बॉक्सी स्टाइल से इसे आराम से पहचाना जा सकता है. तस्वीरों की बात करें तो SUV के पीछे के दरवाजे और इसके हैंडल के अलावा पीछे की तरफ एक्स्ट्रा खिड़कियां और बड़ी व्हीलबेस देखी जा सकती है जिससे यह पता चलता है कि ये सुजुकी जिम्नी का 5-डोर वर्जन है.

 

बताते चलें, प्रोटोटाइप से टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील गायब था, जो कि आपको प्रोडक्शन वर्जन में मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो, 5-डोर वाली जिम्नी में 2550 मिमी (mm) लंबा व्हीलबेस हो सकता है और यह लंबाई में 3850 मिमी (mm) हो सकती है. पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए इसमें ज्यादा लेगरूम बनाने के लिए इसके लैडर-फ्रेम आर्किटेक्चर को बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही, आपको इसमें बूट स्पेस भी ज्यादा मिल सकता है.

 

स्पाई शॉट्स से ऐसा लग रहा है कि नई 5-डोर जिम्नी में नया और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो कि न्यू ब्रेजा से मिलता जुलता हो सकता है. साथ ही, इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 3-डोर वर्जन से लिया गया है. भारत में मारुति जिम्नी को ब्रेजा के 1.5L K15C पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस करके पेश करने की संभावना है.

 

ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात की जाए तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी अगले साल तक भारत में 5-डोर जिम्नी लॉन्च कर सकती है और कंपनी फिलहाल इसकी लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशंस और कीमत तय करने में लगी है. आपको बता दें अगर यह भारत में लॉन्च की जाती है तो इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होगा.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement