Advertisement

India Cricket: ईशान के कारण खतरे में है इस खिलाड़ी का करियर, उम्र है मात्र 25 साल

नई दिल्ली। ईशान किशन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने चाहते हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन वहीं ईशान किशन की वजह से एक स्टार बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है। बता दें कि ईशान किशन ने पिछले कुछ […]

Advertisement
India Cricket: ईशान के कारण खतरे में है इस खिलाड़ी का करियर, उम्र है मात्र 25 साल
  • July 8, 2022 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ईशान किशन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने चाहते हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन वहीं ईशान किशन की वजह से एक स्टार बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है।

बता दें कि ईशान किशन ने पिछले कुछ समय में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। वह भारतीय टीम के लिए हाल ही में सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। ये खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता हैं। उनके पास वह कला है कि वो कुछ ही गेंदों में ही मैच का पासा बदल देते हैं। वहीं इनके वजह से एक खिलाड़ी को भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना मुश्किल हो गया है। किशन की वजह से इस बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ रहा है।

इस खिलाड़ी को नहीं मिल पा रहा मौका

ईशान किशन की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टी-20 मुकाबले में उन्हें मौका नहीं मिल सका। एक्सपर्ट के मुताबिक ईशान किशन ने ओपनर के तौर पर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस कारण गायकवाड़ की टीम में जगह नहीं बन रही है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भी ऋतुराज मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन वह कुछ खास नही कर पाए। वह बहुत ही बुरे समय से गुजर रहे हैं। अब उनको 25 साल की उम्र में ही टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं।

अच्छे फॉर्म में हैं ईशान किशन

भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में वह कुछ खास नही कर पाए। किशन की विकेटकीपिंग करने की कला भी कमाल की है. अभी ईशान किशन की उम्र 23 साल ही हैं और उनमें अपार प्रतिभा है, जो भारतीय टीम के काम आ सकती है।

Advertisement