Advertisement

लालू की हालत नाज़ुक, हवन-पूजा का दौर जारी

नई दिल्ली, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबियत इस समय नाज़ुक बताई जा रही है. इस समय आरजेडी सुप्रीमो का दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा है. इसी बीच बिहार में उनके स्वास्थ्य के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में, लालू के समर्थक और आरजेडी कार्यकर्ता जगह-जगह हवन और पूजा […]

Advertisement
लालू की हालत नाज़ुक, हवन-पूजा का दौर जारी
  • July 7, 2022 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबियत इस समय नाज़ुक बताई जा रही है. इस समय आरजेडी सुप्रीमो का दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा है. इसी बीच बिहार में उनके स्वास्थ्य के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में, लालू के समर्थक और आरजेडी कार्यकर्ता जगह-जगह हवन और पूजा करके उनके स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहे हैं.

लालू की तबियत पर क्या बोले तेज प्रताप

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबियत पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बताया है कि लालू की हालत जस की तस बनी हुई है, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है.

इन जगहों पर हो रहा हवन

मुंगेर में गुरुवार को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य लाभ के लिए आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हवन पूजा की, साथ ही घोषी टोला स्थित काली मंदिर में कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन कर लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस मौके पर आरजेडी नेता प्रमोद कुमार यादव, आदर्श कुमार, राजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसी के साथ बेतिया के मैनाटांड़ प्रखंड में भी लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार के लिए बस्था में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. युवा आरजेडी के प्रदेश सचिव रितेश यादव की अगुवाई में ये प्रार्थना सभा की गई, इसमें कई लोगों ने भाग लिया. सभी ने भगवान से आरजेडी सुप्रीमो के स्वास्थ्य में बेहतरी के लिए कामना की.

लालू से मिलने के बाद भावुक हुए सीएम नीतीश

सीएम नीतीश बुधवार दोपहर पटना स्थित पारस हॉस्पिटल पहुंचे थे, यहाँ उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का हालचाल जाना. लालू यादव से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि ‘लालू की तबीयत पहले से बेहतर है और दिल्ली ले जाकर ही उनके सारे टेस्ट करवाना बेहतर होगा. हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएं.’

हमारी दोस्ती पहले से है- नीतीश

लालू यादव से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने लालू से रिश्तें को लेकर कहा कि, ‘हम और लालू यादव आज से नहीं, बहुत पहले से मित्र हैं. उनका सारा इलाज सारकारी खर्च पर होगा. हमें उम्मीद है कि वो जल्द ठीक होंगे.’

पीएम मोदी ने लिया था लालू का हाल-चाल

बता दें बीते दिनों पीएम मोदी ने लालू के बेटे तेजस्वी यादव को फोन कर उनसे लालू का हालचाल जाना था.

 

Boris Johnson Resigns: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा

Advertisement