Advertisement

समर सिंह के सॉन्ग ‘काला काला चश्मा’ का मुंबई में जबरदस्त क्रेज, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली, भोजपुरी के प्रसिद्ध एक्टर समर सिंह का नया वीडियो सॉन्ग ‘काला काला चश्मा’ जमकर वायरल हो रहा है. मुंबई में इस गाने का धमाकेदार क्रेज देखने के लिए मिला है. 3 दिन में वायरल हुआ गाना भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह का कोई भी नया गाना रिलीज़ होता है तो वो वायरल […]

Advertisement
समर सिंह के सॉन्ग ‘काला काला चश्मा’ का मुंबई में जबरदस्त क्रेज, वीडियो हुआ वायरल
  • July 6, 2022 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, भोजपुरी के प्रसिद्ध एक्टर समर सिंह का नया वीडियो सॉन्ग ‘काला काला चश्मा’ जमकर वायरल हो रहा है. मुंबई में इस गाने का धमाकेदार क्रेज देखने के लिए मिला है.

3 दिन में वायरल हुआ गाना

भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह का कोई भी नया गाना रिलीज़ होता है तो वो वायरल हो जाता है. दर्शको को उनके गानो का इंतजार रहता है. समर सिंह के देसी अंदाज को दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है. हाल ही में एक्टर का रिलीज हुआ रैप सॉन्ग ‘काला काला चश्मा’ महज 3 दिन में ही वायरल हो गया है. इसका मुंबई में बसों से लेकर रेलवे स्टेशन तक जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिला है. गाने के वीडियो को भी साढ़े तीन मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं और करीब डेढ़ लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

क्रेज मुंबई में भी

समर सिंह के नए गाने ‘काला काला चश्मा’ के वीडियो सॉन्ग का मुंबई में जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिला है. मुंबई में एक्टर के इस गाने के पोस्टर सड़कों पर दौड़ती बसों पर लगे दिखे तो वहीं रेलवे स्टेशन पर लगी डिस्प्ले पर उनका गाना एक बार नहीं बल्कि बार-बार बजता दिखा. गाने का धमाकेदार क्रेज मुंबई में देखने के लिए मिला है. इससे यह तो साफ है कि एक्टर की फैन फॉलोइंग ना केवल यूपी और बिहार में है बल्कि मुंबई जैसे शहरों में भी है. जहां उनके भोजपुरिया दर्शक उनके गानों के देखना सुनना बेहद पसंद करते हैं.

प्रोडक्शन टीम

समर सिंह के वीडियो सॉन्ग ‘काला काला चश्मा’ को 1 जुलाई को समर सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने को अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. समर सिंह के साथ रेणुका पवार ने गाने को अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट कृति वर्मा पर वीडियो को फिल्माया गया है. शेखर मधुर और कुंज बिहारी ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं साजन मिश्रा म्यूजिक डायरेक्टर हैं. पुनीत एस बेदी और मोहित मिद्धा डायरेक्टर हैं. सुमित कोरियोग्राफर हैं.

बता दें कि एक्टर और सिंगर पवन सिंह के साथ रेणुका पवार ने समर सिंह के साथ गाना गाने से पहले ‘जिंदगी’ जैसे गाने गाए हैं. इस गाने में दोनों की आवाज को काफी पसंद किया गया और इसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. समर सिंह के गाने की बात की जाए तो इससे पहले इनका गाना ‘बाबा खातिर इहे ब्रांड होला’ और ‘भतार ओठलाली जियता’ जैसे गाने कई रिलीज हो चुके हैं. इन गानों को भी दर्शकों से खूब स्नेह मिला.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement