Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • जब रिश्तें में टूटने लगे विश्वास, तो ऐसे बचाएं रिलेशनशिप को, इन बातों का रखें ध्यान

जब रिश्तें में टूटने लगे विश्वास, तो ऐसे बचाएं रिलेशनशिप को, इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली: एक हेल्‍दी और लॉन्ग लाइफ रिलेशनशिप के लिए रिश्‍तों में विश्‍वास का होना सबसे ज़रूरी होता है. यह एक नाजुक लेकिन शक्तिशाली हिस्से की तरह होता है, जो दो लोगों के बीच के रिश्‍ते को हर हालात में समेटे रखता है. जब आप किसी रिश्ते की शुरुआती दौर से गुजर रहे होते हैं, […]

Advertisement
  • July 6, 2022 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक हेल्‍दी और लॉन्ग लाइफ रिलेशनशिप के लिए रिश्‍तों में विश्‍वास का होना सबसे ज़रूरी होता है. यह एक नाजुक लेकिन शक्तिशाली हिस्से की तरह होता है, जो दो लोगों के बीच के रिश्‍ते को हर हालात में समेटे रखता है. जब आप किसी रिश्ते की शुरुआती दौर से गुजर रहे होते हैं, तो ऐसे में एक दूसरे के बिच विश्वास कायम करना एक चैलेंजिंग काम होता है. एक रिश्ते में आ जाने के बाद दो लोगों के बीच विश्‍वास को हर सिचुएशन में कायम रखना भी बहुत मुश्किल काम होता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप रिश्ते में विश्वास, प्यार, सम्मान और संतुष्टी महसूस कर सकते हैं.

रिश्‍ते में भरोसा है बेहद अहम

अपने रिश्‍ते को पहचानें

सबसे पहले उन वजहों को समझने की कोशिश करें, जिनकी वजह से आप दोनों एक दूसरे के साथ हैं. इससे आपको एक-दूसरे की अहमियत के बारे में पता चलेगा और आप अच्छे तरीके से अपने रिश्ते में विश्‍वास को डेवलप कर पाएंगे।

उम्‍मीद कम रखें

फिल्मों व रील लाइफ से अपने रिश्‍ते की तुलना ना करें. अपने रिश्ते और उसमें दोस्ती, प्यार, आपसी बॉन्डिंग को लेकर सजग रहें और इस बात को जान लें कि सच्चा प्यार रेस्पेक्ट और भरोसे के बाद ही पनपता है.

सच बोलें

 

आप हमेशा वही बातें बोलें, जो आपको अच्‍छा लगता है. हर वक्‍त हाँ में हाँ मिलाने से आगे चलकर आपके लिए मुश्किल पैदा हो सकती है.

एक दूसरे को स्‍पेस दें

 

एक-दूसरे को स्पेस देना भी उतना ही ज़रूरी है, जितना कि एक-दूसरे के साथ अच्छा टाइम बिताना. आपको अपनी पसंदीदा चीजों पर काम करना चाहिए, जिससे आप हर वक्‍त खुश रह पाए.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement