Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना और जावेद अख्तर का वो मामला, जो ऋतिक रोशन से सीधा कोर्ट पहुंचा

कंगना और जावेद अख्तर का वो मामला, जो ऋतिक रोशन से सीधा कोर्ट पहुंचा

नई दिल्ली, इस समय बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत और पटकथा लेखक-गीतकार जावेद अख्तर का मानहानि केस खूब चर्चा में है. बीते सोमवार इस केस की तीसरी हियरिंग की गई. जहां कंगना के बयानों ने पूरा का पूरा केस ही पलट कर रख दिया. अभिनेत्री ने उल्टा जावेद अख्तर पर ही कई […]

Advertisement
  • July 6, 2022 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इस समय बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत और पटकथा लेखक-गीतकार जावेद अख्तर का मानहानि केस खूब चर्चा में है. बीते सोमवार इस केस की तीसरी हियरिंग की गई. जहां कंगना के बयानों ने पूरा का पूरा केस ही पलट कर रख दिया. अभिनेत्री ने उल्टा जावेद अख्तर पर ही कई संगीन आरोप लगाए. इससे ये केस अब मानहाली से सीधा मुक़दमे में तब्दील हो सकता है. हालांकि आपको इस केस को समझने से पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर ये पूरा विवाद क्या है.

ये है पूरा विवाद

साल 2020 के नवंबर में यह मामला शुरू होता है. जब संगीतकार और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि केस किया था. इस केस के अनुसार जावेद को कंगना के उस बयान से ठेस पहुंची थी जो उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान दिया था. यह बयान जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद दिया गया था. तब कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड में एक कटोरी है. जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर को भी घसीटा था. अब जावेद अख्तर का ये केस कंगना को कोर्ट तक घसीट रहा है. मुकदमे में कंगना को राहत मिलती दिख नहीं रही है. जहां तीसरी बार उन्हें कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ा. बता दें, टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बॉलीवुड मैं एक किस्म की मंडली है. इसी बात पर उन्हें मानहानि का केस झेलना पड़ रहा है.

आरोपों को नकारा

सोमवार को कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच इस विवाद में हुई सुनवाई में कंगना ने उनपर लगे किसी भी इलज़ाम को नहीं स्वीकारा. कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट ने वकीलों और मीडिया सहित सभी लोगों को वहां से बाहर जाने का निर्देश दिए थे. क्योंकि अभिनेत्री ने प्राइवेसी की मांग की थी. कंगना कोर्ट में शाम 4:45 बजे पहुंचीं थीं इसलिए वह मीडिया ट्रायल नहीं चाहती थीं.

इस केस की सुनवाई कर रहे मजिस्ट्रेट आर एन शेख ने सभी मीडिया कर्मियों और वकीलों को बाहर जाने का निर्देश दिया जिसके बाद यह पूरी कार्यवाही बंद कमरे में चली. कमरे में दोनों पक्षों के वकील उपस्थित रहे. कंगना ने कोई भी आरोप स्वीकार नहीं किया है इसका मतलब ये है कि मामले में अब मुकदमा चल सकता है. इतना ही नहीं अभिनेत्री ने पटकथा लेखक-गीतकार के खिलाफ दर्ज कराई गई अपनी जवाबी शिकायत में अपना सत्यापन बयान भी दर्ज कराया है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया


Advertisement