खतरों के खिलाडी 12 नई दिल्ली : खतरों के खिलाड़ी शो के होस्ट रोहित शेट्टी एलिमिनेशन की जिम्मेदारी कंटेस्टेंट्स को देते हैं. तुषार कालिया, राजीव अदातिया समेत कई कंटेस्टेंट्स ने रुबीना का नाम लिया हैं. स्टंट बेस्ड शो का ये वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखने के बाद फैंस रुबीना के सपोर्ट […]
नई दिल्ली : खतरों के खिलाड़ी शो के होस्ट रोहित शेट्टी एलिमिनेशन की जिम्मेदारी कंटेस्टेंट्स को देते हैं. तुषार कालिया, राजीव अदातिया समेत कई कंटेस्टेंट्स ने रुबीना का नाम लिया हैं. स्टंट बेस्ड शो का ये वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखने के बाद फैंस रुबीना के सपोर्ट में गए.
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में सबकी चहेती बॉस लेडी रुबीना दिलैक का फीयरलेस अंदाज सभी को बहुत इंप्रेस कर रहा है. रुबीना को शो का सबसे दमदार खिलाड़ी माना जा रहा हैं। लेकिन फिर क्यों कंटेस्टेंट्स रुबीना का नाम एलिमिनेशन के लिए ले रहें है?
खतरों के खिलाड़ी 12 का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन के लिए रुबीना का नाम ले रहे हैं. लेडी बॉस (रुबीना) को इसके बाद ऐसा लगा कि वे शो की सबसे बेकार खिलाड़ी हैं.
तब जाकर एक्ट्रेस शानदार पंच मारती है और सब खिलाड़ियों की बोलती बंद कर देती हैं. वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे रुबीना डेंजर जोन में हैं, एलिमिनेशन टास्क हो रहा है.
रोहित शेट्टी एलिमिनेशन की जिम्मेदारी कंटेस्टेंट्स को देते हैं. उन्होंने कहा- तुम लोग फैसला करोगे शो से कौन जाने वाला है. इस एलिमिनेशन का क्रेटिड आप लोगों को जाता है.
इसके बाद तुषार कालिया, राजीव अदातिया समेत कई कंटेस्टेंट्स रुबीना का नाम कहते हैं. ये देख रुबीना अपना बॉसलेडी स्वैग में कहती हैं- मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर यहां मैं सबसे कम पसंद की जाती हूं. मैं जो हूं वो हूं.
शो का वीडियो सामने आने के बाद फैंस रुबीना के सपोर्ट में आए हैं. फैंस ने रुबीना को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है. उन्हें उम्मीद है कि उनकी बॉस लेडी शो जीतेंगी. शो के पहले एपिसोड में रुबीना ने शेरनी की तरह स्टंट पूरा किया था और वे जीत गईं थीं.
लेडीबॉस जीतने के इरादे से ही शो में आई हैं. रुबीना के एलिमिनेशन को लेकर सामने आए इस वीडियो का पूरा सच तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा।